बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मतदान की गिनती जारी है. बाराचट्टी विधानसभा सीट बिहार के मगध क्षेत्र का हिस्सा है. इस सीट पर पहले चरण में बुधवार, 28 अक्टूबर, 2020 को मतदान करवाया गया, तथा मतगणना मंगलवार, 10 नवंबर, 2020 को की जाएगी.बाराचट्टी में कुल वोटरों की संख्या 2,77,142 थी, जिसमे 1,43,421 पुरुष थे और महिलाओं की संख्या 1,33,701 थी. इस क्षेत्र से इस साल हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा की ज्योति देवी और राजद की समता देवी चुनावी मैदान में उतरी थी, बाराचट्टी निर्वाचन क्षेत्र संख्या 228 है. चुनाव का फैसला आ चुका है जिसमें हम प्रत्याशी ज्योति देवी विजयी हुई हैं. उन्होंने राजद की समता देवी को लगभग 6000 मतों से मात दी है. ज्योति देवी ने मतगणना केंद्र पहुंचकर पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा की सरकार उन्हें जिस तरह की जिम्मेवारी हमें दी जाएगी उसको बखूबी निभाऊंगी.
बिहार में हुए 2015 विधानसभा चुनाव में बाराचट्टी विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल के समता देवी 70909 वोट हासिल करके विजयी घोषित हुए थे. बाराचट्टी विधानसभा सीट पर दूसरे नंबर पर लोक जनशक्ति पार्टी के सुधा देवी रहे थे जिन्हें 51783 वोट मिले. इस विधानसभा क्षेत्र से तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के हरेंद्र प्रसाद और चौथे नंबर पर नोटा के इनमे से कोई भी नहीं रहे थे.
वर्ष 2010 में हुए विधानसभा चुनाव में कुल 2,24,000 मतदाताओं में से 51.1 प्रतिशत ने मताधिकार का प्रयोग किया था. उस समय कुल वैध मतों में से 50.2 फीसदी वोट हासिल कर जनता दल यूनाइटेड प्रत्याशी ज्योति देवी ने राष्ट्रीय जनता दल उम्मीदवार समता देवी को पराजित किया था, जिन्हें 29.5 प्रतिशत मत मिले थे.