13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chenari Election Result : कांग्रेस के मुरारी ने जीत दर्ज की, जदयू के ललन रहे दूसरे नंबर पर

Chenari Election Result 2020: Chenari Vidhan Sabha Election Result 2020, Chenari Vidhan Sabha Chunav Result 2020, Chenari Assembly Election Result Time & Date

Chenari Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: रोहतास जिले के चेनारी विधानसभा सीट क्रम संख्या 207 पर 28 Oct 2020 को पहले चरण में मतदान हुआ था. यहां से कांग्रेस के मुरारी गौतम ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जदयू के ललन पासवान को 17991 मतों के अंतर से हरा दिया है. मुरारी को कुल 68474 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे ललन को 50483 मत मिले हैं.

2.98 लाख मतदाताओं वाले चेनारी विधानसभा क्षेत्र में 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. गत चुनाव में एनडीए की तरफ से रालोसपा को टिकट मिलने के कारण ललन पासवान चुनाव जीते थे. इसके पूर्व वे 2005 में जदयू की टिकट पर चुनाव जीत प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के मुरारी गौतम से माना जा रहा था.

2015 के विधानसभा चुनाव में रालोसपा के ललन पासवान ने कांग्रेस के उम्मीदवार मंगल राम को 9,781 वोटों से हराया था. साल 1962 में बनी चेनारी विधानसभा सीट पर पूर्व में कांग्रेस का दबदबा रहा है.

पहली बार 1962 में हुए चुनाव में कांग्रेस के श्रीगोबिंद राम जीते थे, लेकिन जैसे-जैसे पार्टी बिहार से जनाधार खोती गई. ललन पासवान पहली बार फरवरी 2005 और दूसरी बार अक्टूबर 2005 में जेडीयू की टिकट पर यहां चुनाव जीते थे.

2015 के चुनाव में रालोसपा का दामन थाम लिया और विधायक बनकर बिहार विधानसभा पहुंचने में सफल रहे. हालांकि बिहार में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के साथ रालोसपा के विधायक रहे ललन पासवान ने जेडीयू के साथ हो गए. भाजपा को अभी तक इस सीट पर एक बार भी जीत नहीं मिली है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें