22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid-19 vaccine : भारत में कब तक उपलब्ध होगा कोविड-19 का टीका? संशय बरकार, जानिए स्वास्थ्य सचिव ने क्या दी जानकारी…

नयी दिल्ली : कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय का वैक्सीन प्रशासन के राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह घरेलू निर्माताओं और विदेशी निर्माताओं सहित सभी टीका निर्माताओं के साथ बातचीत कर रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने यह जानकारी मंगलवार को दी.

नयी दिल्ली : कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय का वैक्सीन प्रशासन के राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह घरेलू निर्माताओं और विदेशी निर्माताओं सहित सभी टीका निर्माताओं के साथ बातचीत कर रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने यह जानकारी मंगलवार को दी.

उन्होंने कहा कि नियामक मंजूरी मिलने के बाद निर्माताओं द्वारा विकसित किये जा रहे टीका विकास की स्थिति पर हमारी नजर हैं. अगर हम इन टीकों को 2 से माइनस 90 डिग्री तक तापमान में संग्रहित करें, तो हम तार्किक रूप से जरूरतों को लेकर बातचीत करते हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना के मामले 79 लाख को पार कर गये हैं, जो दुनिया में सबसे अधिक हैं. पिछले सप्ताह औसतन 51,476 मामले प्रतिदिन सामने आये हैं.

अब तक कोविड-19 के 11.96 करोड़ से अधिक परीक्षण किये गये हैं. इनमें से पिछले सप्ताह करीब 11 नमूनों की जांच की गयी है. उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह के दौरान दैनिक सकारात्मकता दर 4.2% दर्ज की गयी.

सचिव राजेश भूषण ने कहा कि बिहार चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय टीम ने पाया कि मास्क पहनना, सामाजिक गड़बड़ी और हाथ से सफाई करना संतोषजनक से कम थे. लेकिन, सुधारात्मक कार्रवाई बिहार द्वारा शुरू की गयी थी.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें