16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Obra Election Result : राजद के ऋषि ने मारी बाजी, लोजपा के प्रकाश दूसरे स्थान पर

Obra Election Result 2020: Obra Vidhan Sabha Election Result 2020, Obra Vidhan Sabha Chunav Result 2020, Obra Assembly Election Result Time & Date

Obra Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates : औरंगाबाद जिले के ओबरा विधानसभा सीट क्रम संख्या 220 पर 28 Oct 2020 को पहले चरण में मतदान हुआ था. यहां से राजद पार्टी के ऋषि कुमार ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लोजपा के प्रकाश कुमार को 8742 मतों के अंतर से हरा दिया है. ऋषि को कुल 31386 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे प्रकाश को 22644 मत मिले हैं.

ओबरा से कुल 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे. राजद से पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति के पुत्र ऋषि यादव पहली बार मैदान में उतरे थे. उधर, लोजपा से डॉ प्रकाश चंद्रा भी पहली बार भाग्य आजमा रहे थे. वहीं, इस सीट से दो बार जदयू से चुनाव लड़े प्रमोद चंद्रवंशी इस बार निर्दलीय लड़ाई को रोचक बनाने का प्रयास कर रहे थे.

पिछले चुनाव में यहां से RJD के बीरेंद्र कुमार सिन्हा ने रालोसपा के चंद्रभूषण वर्मा को हराया था. बीरेंद्र कुमार ने चंद्रभूषण को 11,396 मतों से हराया था. इससे पहले 2010 में निर्दलीय सोमप्रकाश सिंह यहां से जीतकर विधायक बने थे.

फरवरी और अक्टूबर 2005 विधानसभा चुनाव में लगातार दो बार RJD सत्य नारायण सिंह ने यहां से जीत दर्ज की थी. 1995 और 2000 विधानसभा चुनाव में भाकपा (माले) के राजा राम सिंह यहां से लगातार दूसरी बार जीतकर विधायक बने थे.

कुल 15 चुनावों में अभी तक इस सीट पर 3-3 बार RJD और कांग्रेस, 2 बार भाकपा (माले) और 1-1 बार निर्दलीय, BJP, जनता दल, लोकदल, जनता पार्टी, प्रजा सोशलिस्ट पार्टी और सोशलिस्ट पार्टी ने जीत दर्ज की है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें