22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020: बिहार विधानसभा में ‘महिला शक्ति’, मैदान में 370 कैंडिडेट, आज दिखेगा ‘गुलाबी गैंग’ का जलवा?

Bihar Election Results 2020: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) के परिणाम 10 नवंबर को निकलने वाले हैं. बड़ी बात यह है कि इस बार के चुनाव में ज्यादा से ज्याद महिलाओं (Women Candidates) को टिकट दिया गया है. अगर महिलाएं अच्छा प्रदर्शन करती हैं तो विधानसभा में उनकी उपस्थिति भी पहले से बढ़ने का अनुमान है. दरअसल, पंचायती राज में 50 प्रतिशत आरक्षण के बाद स्थिति बदलती दिख रही है. विधानसभा चुनाव में भी महिलाएं अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करा रही हैं. महिलाओं का मतदान प्रतिशत भी काफी बढ़ा है.

Bihar Election Results 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम 10 नवंबर को निकलने वाले हैं. बड़ी बात यह है कि इस बार के चुनाव में पहले से ज्यादा महिलाओं को टिकट दिया गया है. अगर महिलाएं अच्छा प्रदर्शन करती हैं तो विधानसभा में उनकी उपस्थिति भी पहले से ज्यादा बढ़ने के अनुमान हैं. दरअसल, पंचायती राज में 50 प्रतिशत आरक्षण के बाद स्थिति बदल रही है. विधानसभा चुनाव में भी महिलाएं अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करा रही हैं. महिलाओं का मतदान प्रतिशत भी काफी बढ़ा है. Bihar Chunav Result 2020 Live News से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये prabhatkhabar.com पर

इस चुनाव में महिलाओं की भागीदारी

इस साल के चुनाव में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है. इस दफा 15 पार्टियों ने 370 महिलाओं को टिकट दिया है. 2010 के चुनाव में 307 में 34 महिलाएं जीती थीं. 2015 के चुनाव में 270 महिला प्रत्याशियों में 28 ने जीत हासिल की थी. बड़ी बात यह है दूसरे चरण में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से ज्यादा रहा था. हर चरण में महिलाओं का मतदान प्रतिशत कमोबेश पुरुषों के मतदान प्रतिशत के करीब रहा है.

Also Read: Bihar Election 2020: बिहार EXIT POLL पर सामना में ‘संजय’, ऐसे खोज लिया जो बाइडेन का तेजस्वी से कनेक्शन
बिहार चुनाव का इतिहास भी जानिए

बिहार चुनाव में अगर महिलाओं की भागीदारी की बात करें तो 1967 में 318 सीटों पर 45 महिलाएं मैदान में उतरी थीं. इसमें एक ने भी जीत हासिल नहीं की. इसके पहले 1952, 1957, 1962, 1967 और 1969 में महिलाएं जीत चुकी हैं. 1967 में 318 सीटों पर 55 महिलाओं ने नॉमिनेशन किया था. इसमें 45 महिलाओं ने चुनाव लड़ा था. 28 महिला प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी. जबकि, 17 महिला प्रत्याशी जमानत बचाने में सफल रही थीं. लेकिन, चुनाव में जीत किसी को भी नसीब नहीं हुई थी.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें