14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in India: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 85,53,864 हुई, अब तक संक्रमण से 1,26,653 की हुई मौत

Coronavirus in India: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 85 लाख 50 हजार के पार हो गयी है. Covid19india.org के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को देश में कोरोना संक्रमण के कुल 46660 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8553864 हो गयी है. वहीं कोरोना से देश में 490 नयी मौत दर्ज की गयी है. इसके साथ ही देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 126653 हो गयी है. देश में में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 509712 है. जबकि अब तक 7915660 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. रविवार को देश में 48369 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं.

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 85 लाख 50 हजार के पार हो गयी है. Covid19india.org के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को देश में कोरोना संक्रमण के कुल 46660 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8553864 हो गयी है. वहीं कोरोना से देश में 490 नयी मौत दर्ज की गयी है. इसके साथ ही देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 126653 हो गयी है. देश में में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 509712 है. जबकि अब तक 7915660 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. रविवार को देश में 48369 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं.

कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 5585 नये मामले सामने आये हैं इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1719858 हो गयी है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 96372 है. यहां कोरोना से 125 नयी मौत दर्ज की गयी है इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना से जान गंवानेवालों की संख्या 45240 हो गयी है. अब तक राज्य में 15,70,322 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. रविवार को 5232 लोग संक्रमण से ठीक हुए.

वहीं कर्नाटक में संक्रमण के 2740 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 846887 हो गयी है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 33678 है. जबकि संक्रमण से 22 नयी मौत के साथ राज्य में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 11391 हो गयी है. अब तक प्रदेश में 801799 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं, 24 घंटे में 2360 लोग स्वस्थ हुए हैं.

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 2237 नये मामले सामने आये इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 842967 हो गयी है. वहीं दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमण के नये मामलों में तेजी आ रही है. यहां कोरोना संक्रमण के 7,745 नये मामले आने के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,38.5296 हो गयी है.

Also Read: Coronavirus Vaccine & Aadhar Card News : आधार कार्ड से मिलेगा वैक्सीन, पढ़ें क्या होंगे नियम

झारखण्ड में आज रिपोर्ट के अनुसार 203 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई, जिसमें रांची से 60, बोकारो से 20, चतरा से 2, देवघर से 11, धनबाद से 15, दुमका से 2, पूर्वी सिंहभूम से 13, गढ़वा से 2, गिरिडीह से 1, गुमला से 6, हजारीबाग से 24, जामताड़ा से 5, खूंटी से 3, कोडरमा से 3, लातेहार से 7, लोहरदगा से 6, रामगढ़ से 6, साहेबगंज से 6, सराईकेला से 4, सिमडेगा से 1, पश्चिमी सिंहभूम से 6 राज्य में कुल आंकड़े 104442 हुए.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें