रांची : राज्य में करीब 100 दिन बाद कोरोना के नये संक्रमितों की संख्या में बड़ी कमी दर्ज की गयी. एक अगस्त के बाद राज्य में रविवार (आठ नवंबर) को सबसे कम 203 नये संक्रमित मिले हैं. नये संक्रमितों में सबसे ज्यादा रांची में 60 मिले हैं. रांची मेंं भी बहुत दिनों बाद नये संक्रमितों की संख्या में इतनी कमी आयी है.
इसके बाद हजारीबाग में 24, बोकारो में 20, धनबाद में 15, पूर्वी सिंहभूम मेेंं 13, देवघर में 11, लातेहार में सात, साहिबगंज में छह, गुमला में छह, लोहरदगा में छह, पश्चिम सिंहभूम में छह, जामताड़ा में पांच, सरायकेला मेंं चार, खूंटी में तीन, काेडरमा में तीन, चतरा में दो, गढ़वा में दो, गिरिडीह में एक व सिमडेगा में एक शामिल हैं. रविवार को 302 नये संक्रमिताें के मिलने से राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,04,442 पहुंच गयी है. वहीं एक्टिव केस की संख्या 4,471 पर पहुंच गया है.
इधर, राहत भरी खबर यह है कि रविवार को राज्य में 298 संक्रमित निगेटिव भी हुए हैं. सबसे अधिक निगेटिव रांची में 88, पूर्वी सिंहभूम में 38, धनबाद मेंं 36, बाेकारो में 30, पसिंहभूम में 14, देवघर में 14, सरायकेला में 10, जामताड़ा में 10, रामगढ़ में नौ, लातेहार में नौ,
सिमडेगा में आठ, गढ़वा में सात, चतरा में छह, कोडरमा में छह, हजारीबाग में चार, साहेबगंज में तीन, दुमका में तीन, गिरिडीह व गोड्डा में एक-एक संक्रमित स्वस्थ हुए है. रविवार को 298 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव अाने पर राज्य में निगेटिव होने वाले संक्रमितों की कुल संख्या 99,074 हो गयी है. वहीं रविवार को एक भी मौत नहीं हुई, इसलिए मौतों की संख्या 897 ही रही.
posted by : sameer oraon