23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल के अधिकारियों ने आंदोलन के लिए कमर कसी, दिवाली के दिन घर में नहीं जलायेंगे दीये

एक जनवरी 2017 से तीसरा पे-रीविजन, 2019-20 के पीआरपी का एडवांस भुगतान, 2008-10 बैच के वेतन विसंगति को दूर करना, सेल की इकाइयों की बिक्री पर रोक लगाना, कोरोना संक्रमित कर्मी के आश्रित को नियोजन देने सहित अन्य लंबित मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों ने बनायी. बीएसएल अधिकारी सेल प्रबंधन के नकारात्मक रवैया से आक्रोशित दिखे.

बोकारो (सुनील तिवारी) : एक जनवरी 2017 से तीसरा पे-रीविजन, 2019-20 के पीआरपी का एडवांस भुगतान, 2008-10 बैच के वेतन विसंगति को दूर करना, सेल की इकाइयों की बिक्री पर रोक लगाना, कोरोना संक्रमित कर्मी के आश्रित को नियोजन देने सहित अन्य लंबित मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों ने बनायी. बीएसएल अधिकारी सेल प्रबंधन के नकारात्मक रवैया से आक्रोशित दिखे.

स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया (सेफी) के आह्वान पर बोकारो स्टील प्लांट, राउरकेला, दुर्गापुर, भिलाई, सेलम, विश्वेश्वरैया व अलॉय स्टील प्लांट के अधिकारी लंबित मांगों को लेकर 9 नवंबर को कैंडल मार्च के साथ आंदोलन की शुरू करेंगे. शाम 5:30 बजे के बाद कैंडल मार्च निकलेगा. 14 नवंबर को दीपावली के दिन शाम 7 से 7:15 बजे के बीच अधिकारी घर की बिजली बंद कर रखेंगे. 25 नवंबर को काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे.

बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (बोसा) की काउंसिल की बैठक सेक्टर 4 एफ स्थित बोसा कार्यालय में अध्यक्ष एके सिंह की अध्यक्षता में हुई. श्री सिंह ने कहा कि वेतन समझौते में देरी सहित अन्य लंबित डिमांड को लेकर बीएसएल-सेल अधिकारियों में गुस्सा है. एक जनवरी, 2017 से वेतन समझौता लंबित है. इसको लेकर सेफी ने चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है. बोसा के बैनर तले बीएसएल अधिकारी आंदोलन को सफल बनाने की तैयारी में जुटे हैं.

Also Read: Bokaro Steel के 200 दिव्यांग कर्मियों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगा बढ़ा हुआ लोकल ट्रांसपोर्ट अलाउंस, ग्रेच्यूटी के नियम भी बदले

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें