20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रवीण यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, कई हथियारों के साथ 5 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

Jharkhand Crime News, Sahibganj news : प्रवीण यादव हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस हत्याकांड में शामिल 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार आराेपियों के पास से पुलिस ने अवैध आग्नेयास्त्र, जिंदा गोली, खाली खोखा, कुछ कागजात एवं बड़ा दबिया एवं चाकू बरामद की है. पुलिस लाइन में एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने पत्रकारों को इस हत्याकांड का खुलासा किया.

Jharkhand Crime News, Sahibganj news : साहिबगंज : प्रवीण यादव हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस हत्याकांड में शामिल 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार आराेपियों के पास से पुलिस ने अवैध आग्नेयास्त्र, जिंदा गोली, खाली खोखा, कुछ कागजात एवं बड़ा दबिया एवं चाकू बरामद की है. पुलिस लाइन में एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने पत्रकारों को इस हत्याकांड का खुलासा किया.

एसपी श्री किस्पोट्टा ने बताया कि नगर थाना पुलिस निरीक्षक को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ विजय आशीष कुजूर के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया था. छापेमारी दल ने पुरानी साहिबगंज क्षेत्र में छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान प्रवीण यादव हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी हुई.

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने प्रवीण हत्याकांड में शामिल मुकतेश प्रताप उर्फ मनीष पिता रामलाल परिहार, संजीव कुमार यादव पिता राम अयोध्या यादव दोनों पुरानी साहिबगंज, कबूतर खोपी के मिथुन कुमार पिता उमाकांत यादव, समलापुर के आजाद नगर निवासी राजकुमार ठाकुर पिता गंगा दयाल ठाकुर और पुरानी एसपी कोठी स्थित जयप्रकाश चौक से करण कुमार उर्फ मुकेश तांती पिता स्वर्ग उमेश तांती की गिरफ्तारी हुई है. तलाशी के दौरान पुलिस ने इन आरोपियों के पास कई सामान भी बरामद किये हैं.

Also Read: शहीद फेदलिस एक्का के परिवार को नहीं मिली नौकरी, जीएनएम की डिग्री लेकर भटक रही बेटी, प्रशासन ने अंबेडकर आवास का पैसा भी रोका

इधर, एसपी ने बताया कि प्रवीण हत्याकांड में शामिल आरोपी मुकतेश प्रताप उर्फ मनीष ने अप्रैल, 2020 को ग्राम समलापुर निवासी प्रवीण कुमार यादव की हत्या अपने 3 सहयोगियों के साथ करने की बात स्वीकारी है. उन लोगों की निशानदेही पर प्रवीण यादव के घर से चोरी किये गये एक एलईडी टीवी तथा घटना में प्रयुक्त बड़ा चाकू की भी बरामदगी की है.

पूछताछ में गिरफ्तार मुकतेश ने चोरी किये गये जेवरात गुरुदेव साह पिता लक्ष्मी प्रसाद साह, पुरानी साहिबगंज के पास बेचने की बात कही. इसके बाद गुरुदेव साह को भी गिरफ्तार किया गया है. उसने जेवर के बदले करीब 1,11,000 रुपये देने की बात बतायी है. उक्त पैसों से गिरफ्तार आरोपियों ने हथियार खरीदने की बात स्वीकार की है. इस हथियार के बल पर ही अन्य अपराध को अंजाम देने की योजना बनायी थी, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी से इनकी योजना फेल हो गयी. एसपी श्री किस्पोट्टा ने बताया कि आरोपी मुकतेश प्रताप पूर्व से आपराधिक प्रवृत्ति का है. इसके खिलाफ साहिबगंज के नगर थाना में मामले भी दर्ज हैं.

छापेमारी दल में सम्मिलित पदाधिकारी

प्रवीण हत्याकांड का खुलासा करने के लिए गठित छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय आशीष कुजुर, नगर थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी विनोद कुमार, पुअनि कैलाश कुमार, सअनि विजय कुमार, परि पुअनि सुनील कुमार, सुषमा कुमारी, मनीषा कुमारी, गायत्री कुमारी, रूपा तिर्की, उपेंद्र कुमार दास, प्रमोद कुमार, रुदल सिंह, टाइगर मोबाइल रतन हादसा, सुनील कुमार महतो, रितेश कुमार, प्रेम कुमार सिंह, वरुण कुमार, धर्मेंद्र मढैया, अमित आनंद, हरिलाल मुर्मू सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें