रांची : झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती का निधन हो गया. उन्होंने बेंगलुरु में अंतिम सांस ली. बताया जाता है कि वे अपनी बीमारी का इलाज कराने के सिलसिले में बेंगलुरु गए हुए थे. इसी दौरान हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निधन पर शोक व्यक्त किया है.
झारखंड के चर्चित आईएएस रहे सजल चक्रवर्ती अब हमारे बीच नहीं हैं. बताया जा रहा है कि अपनी बीमारी का इलाज कराने के सिलसिले में वे बेंगलुरु गए हुए थे. इसी दौरान हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. आपको बता दें कि संयुक्त बिहार के दौरान सजल चक्रवर्ती 1992 से 1995 के बीच चाईबासा के उपायुक्त थे.
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती के निधन पर दुःख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को दुःख सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती जी के निधन की दुःखद सूचना मिली।
परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर परिवार को दुःख की यह घड़ी सहन करने की शक्ति दे।— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 5, 2020
झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती का गुरुवार को निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. बेंगलुरु में वे इलाज कराने गए थे. रांची के डीसी रहे सजल चक्रवर्ती रांची में ही रहते थे.
Also Read: कोरोना काल में टाटा स्टील में खुशखबरी, दस साल बाद इतने कर्मचारी पुत्रों की होगी बहाली
सजल चक्रवर्ती विवादों से भी जुड़े रहे. बहुचर्चित चारा घोटाला में सजा पा चुके सजल जमानत पर चल रहे थे. उन्हें घोटाले में संलिप्त पाया गया था. कोर्ट ने उन्हें 5 साल की सजा सुनायी थी. इस कारण उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.
Posted By : Guru Swarup Mishra