Jharkhand news, Kharswan news : खरसावां (शचीन्द्र कुमार दाश) : सुंडी मंडल समाज (Sundi Mandal Society) ने बंगाल की तर्ज पर झारखंड में भी मंडल जाति को अनुसूचित जाति (scheduled caste) श्रेणी में शामिल करने की मांग की. यह मांग सरायकेला- खरसावां जिला अंतर्गत खरसावां में आयोजित सुंडी मंडल समाज का वार्षिक बैठक सह सम्मान समारोह में उठी. इस दौरान कई सामाजिक पहलुओं पर विचार- विमर्श हुआ. इस दौरान मंडल समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए झारखंड की हेमंत सरकार से ध्यान देने की अपील की गयी.
सुंडी मंडल समाज के अध्यक्ष बनमाली मंडल ने कहा कि लंबे समय से मंडल जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग हो रही है. सरकार को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है. सरकार से इस मांग को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की गयी.
वहीं, नव कुमार मंडल एवं प्रभाकर मंडल ने संयुक्त रूप से दहेज प्रथा का विरोध किया. बैठक में कहा गया कि समाज के लोग अब शादी में न तो दहेज लेंगे और न ही किसी को दहेज देंगे. साथ ही शादी-ब्याह में दहेज मांगने वालों को सामाजिक स्तर पर दंड दिया जायेगा.
समाज में आपसी सहभागिता को बढ़ावा दिया जायेगा. समाज के लोग एक- दूसरे को सहयोग करेंगे. साथ ही सामाजिक एकजुटता और बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए समाज के सभी लोगों से अपने बच्चों को पढ़ाने की अपील की गयी. वहीं, सामाजिक एकजुटता बनाये रखने तथा एक- दूसरे का सहयोग करने पर बल दिया गया.
शिक्षा, स्वास्थ्य, समाजसेवा समेत विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले सुंडी मंडल समाज के 100 लोगों को सम्मानित किया गया. समाज की ओर से इन्हें प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो दिया गया. इस दौरान 1952 में सुंड़ी मंडल के लोगों को संगठित कर सुंडी मंडल समाज का गठन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले समाज के प्रबुद्ध लोगों के परिजनों को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. वहीं, 1952 में सुंडी मंडल समाज का गठन करने वाले प्रबुद्ध लोगों की तस्वीर पर भी माल्यार्पण किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुंडी मंडल समाज के उपाध्यक्ष कमलेंद्र मंडल, युधिष्ठिर मंडल, मधु मंडल, अश्विनी मंडल, आरती मंडल, आशीष मंडल, सुशेन मंडल, सुनीता मंडल, सुधीर मंडल, मिनती मंडल, माधुरी मंडल, हेमंत मंडल, प्रभा मंडल, धर्मपद मंडल, नमिता मंडल, विनोद मंडल, मंजुलोता मंडल, सविता मंडल, शंभू मंडल, रमेश मंडल, मानस मंडल आदि उपस्थित थे.
Posted By : Samir Ranjan.