22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple One सर्विस भारत में लॉन्च, जानिए सब्सक्रिप्शन और साइनअप का पूरा प्रॉसेस

Apple One Launch, How to Sign Up : Apple (ऐपल) ने अपना ऐपल वन सब्सक्रिप्शन पैक (Apple One Subscription Pack) लॉन्च कर दिया है. इसमें यूजर्स को आईफोन मेकर सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जिसकी इंटीग्रेटेड सर्विसेज में ऐपल म्यूजिक (Apple Music), ऐपल टीवी प्लस (Apple TV Plus), ऐपल आर्केड (Apple Arcade) और आई क्लाउड (iCloud) शामिल हैं.

Apple One Launch, How to Sign Up : Apple (ऐपल) ने अपना ऐपल वन सब्सक्रिप्शन पैक (Apple One Subscription Pack) लॉन्च कर दिया है. इसमें यूजर्स को आईफोन मेकर सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जिसकी इंटीग्रेटेड सर्विसेज में ऐपल म्यूजिक (Apple Music), ऐपल टीवी प्लस (Apple TV Plus), ऐपल आर्केड (Apple Arcade) और आई क्लाउड (iCloud) शामिल हैं.

सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस

Apple One एक सब्सक्रिप्शन आधारित सर्विस है, जिसके तहत आपको ऐपल म्यूजिक, ऐपल टीवी प्लस, ऐपल आर्केड और iCloud स्टोरेज जैसी सेवाएं मिलती हैं. ऐपल वन को निजी और फैमिली दो प्लान्स के ऑप्शन के साथ लाया गया है.

Apple One के लिए कितना खर्चा आएगा?

ऐपल वन के निजी पैक की कीमत 195 रुपये प्रति महीना है, जबकि फैमिली पैक की कीमत 365 रुपये प्रति महीना रखी गई है. 195 रुपये वाले प्लान में आपको ऐपल म्यूजिक, ऐपल टीवी प्लस, ऐपल आर्केड और आईक्लाउड की 50 जीबी स्टोरेज मिलेगी. वहीं 395 रुपये वाले फैमिली पैक में ऐपल म्यूजिक, ऐपल टीवी प्लस, ऐपल आर्केड और आईक्लाउड की 200 जीबी स्टोरेज मिलेगी. फैमिली पैक में आप छह लोगों के साथ आईडी शेयर कर सकेंगे.

Apple One के लिए कैसे करें साइनअप?

ऐपल वन सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए आपको ऐप स्टोर में जाना होगा और इसके बाद प्रोफाइल पर क्लिक करना है. अब सब्सक्रिप्शन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद Try it now और फिर Get Apple One का विकल्प मिलेगा. लॉन्चिंग ऑफर के तहत कंपनी आपको एक महीने की सेवा फ्री में दे रही है.

Also Read: iPhone 12 के धारदार किनारों से कट जा रही यूजर्स की उंगलियां?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें