पटना. माले महासचिव दीपंकर ने शनिवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस कर कहा है कि प्रथम चरण के चुनाव में लोगों का आक्रोश देख कर एनडीए पूरी तरह से हताश हो गया है.
2015 में जिस तरह से भाजपा के विरोध में लोगों ने वोट किया व नीतीश कुमार ने उस जनादेश का अपमान कर भाजपा के साथ सरकार बना लिये, अब बिहार में दोबारा ऐसा नहीं होगा.
मौके पर पोलित ब्यूरो सदस्य कविता कृष्णन, अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव राजाराम सिंह मौजूद थे.
Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : दूसरा चरण सबसे बड़ा बैटल ग्राउंड, चुनाव कोई जीते, मुख्यमंत्री इसी क्षेत्र की राजनीति करने वाला नेता बनेगा
किसान महासभा के महासचिव राजराम सिंह ने कहा कि केंद्र की ओर से लाये गये किसान बिल के विरोध में 26-27 नवंबर को दिल्ली मार्च का आह्वान किया गया है, जो किसान नेता दिल्ली नहीं जा पायेंगे. वह ब्लॉक स्तर पर धरना देंगे.
Posted by Ashish Jha