16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार चुनाव 2020 : लेफ्ट से 14 सीटों पर भाजपा और जदयू का सीधा टकराव, जानें कहां किससे है मुकाबला

वाम दल के इन उम्मीदवारों का सीधी टक्कर भाजपा के सात उम्मीदवारों व जदयू के सात उम्मीदवारों से है.

पटना . बिहार विस चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार-प्रसार चरम पर है. इस चरण में वाम दलों के 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें भाकपा-माले के छह, भाकपा के चार व माकपा चार सीटों पर चुनाव मैदान में है. वाम दल के इन उम्मीदवारों का सीधी टक्कर भाजपा के सात उम्मीदवारों व जदयू के सात उम्मीदवारों से है.

भाकपा

बखरी : सूर्यकांत पासवान के सामने भाजपा के रामशंकर पासवान

तेघड़ा : राम रतन सिंह के सामने जदयू के बीजेंद्र महतो

बछवाड़ा : अवधेश कुमार राय के सामने भाजपा सुरेंद्र मेहता

झंझारपुर : रामनारायण यादव के सामने भाजपा के नीतीश मिश्रा.

माले

भोरे एससी : जितेंद्र पासवान के सामने जदयू के सुनील राम

जीरादेई : अमरजीत कुशवाहा के सामने जदयू के माला देवी

दरौली : सत्यदेव के सामने भाजपा के रामायण मांझी

दरौंदा : अमरनाथ के सामने भाजपा के व्यास सिंह

दीघा : शशि यादव के सामने भाजपा के प्रत्याशी संजीव चौरसिया.

फुलवारी : गोपाल रविदास के सामने जदयू के अरुण मांझी.

माकपा

विभूतिपुर : अजय कुमार के सामने जदयू से राम बालक सिंह,मांझी : सत्येंद्र यादव के सामने जदयू माधुरी सिंह. मटिहानी : राजेंद्र प्रसाद सिंह के सामने जदयू के नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो सिंह.

पीपरा : राजमंडल प्रसाद के सामने भाजपा के श्याम सुंदर यादव

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें