Coronavirus in jharkhand, Hazaribagh news : केरेडारी (हजारीबाग) : कोविड़ 19 मरीजों के जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, केरेडारी (Community Health Center, Keredari) में विधायक की अनुशंसा पर ट्रूनेट मशीन लगाया गया. ट्रूनेट मशीन लगने से अब एक दिन में 20 से 25 कोविड सैंपल की जांच हो सकेगी. शुक्रवार को बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने सीएचसी में ट्रूनेट मशीन का उद्घाटन किया.
चिकित्सा प्रभारी डाॅ कुमार संजीव ने बताया कि ट्रूनेट मशीन से अब सीएचसी, केरेडारी में एक दिन में 20 से 25 कोविड सैंपल का जांच हो सकेगा. केरेडारी में कोविड जांच मशीन के लगने से केरेडारी एवं आसपास के प्रखंड के लोग इसका लाभ ले सकेंगे. इसके अलावा विधायक की अनुशंसा पर केरेडारी सीएचसी में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन लगाया गया. इससे सभी प्रकार के मरीजों को मशीन से ऑक्सीजन मिलेगा. साथ ही निमोनिया ग्रस्त बच्चों को मुफ्त में भाप भी मिलेगा.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों के आवास नहीं होने के सवाल पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा पूर्व की सरकार की लापरवाही से हमारी सरकार को काफी परेशानी हो रही है. दूसरी तरफ कोरोना विकास कार्यों का रोड़ा बना हुआ है. राज्य सरकार के कार्य पटरी पर लौट रही है. जल्द ही स्वास्थ्य, शिक्षा, समेत सभी विकास कार्य रफ्तार पकड़ने लगेगा.
विधायक ने कहा कि केरेड़ारी में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी एवं इनके रहने की व्यवस्था जल्द दुरुस्त होगा. इस दौरान ग्रामीणों ने बड़कागांव विधायक से केरेडारी मुख्यालय से संचालित विकास कार्यों में घूसखोरी की शिकायत की, जिस पर विधायक ने ग्रामीणों से लिखित आवेदन उच्च अधिकारियों को देने का निर्देश दिया.
मौके पर डाॅ मछेनंद्र नाथ, तकनीशियन विधा सागर, बब्लु कुमार, बीटीटी सुरेश साव, लक्ष्मी देवी, कविता देवी, पूनम कुमारी, विधायक के मीडिया प्रभारी मनोज सिंह, उमेश साव, देवनारायण साहू, मो कासिम, नारायण माली समेत कई लोग मौजूद थे.
Posted By : Samir Ranjan.