13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Assembly By-Election 2020 : उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बड़ा एलान, सरना धर्म कोड पर विशेष सत्र बुलायेगी सरकार

Jharkhand Assembly By-Election 2020 : दुमका (आनंद जायसवाल) : दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आज बड़ा एलान किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका में कहा कि आगामी जनगणना में सरना धर्म कोड के लिए विशेष सत्र आहुत करने के लिए वे बहुत जल्द राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को प्रस्ताव भेजेंगे. उन्होंने कहा कि वे स्थापना दिवस पहले विशेष सत्र आहुत कर ये प्रस्ताव भारत सरकार को भेजेंगे.

Jharkhand Assembly By-Election 2020 : दुमका (आनंद जायसवाल) : दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आज बड़ा एलान किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका में कहा कि आगामी जनगणना में सरना धर्म कोड के लिए विशेष सत्र आहुत करने के लिए वे बहुत जल्द राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को प्रस्ताव भेजेंगे. उन्होंने कहा कि वे स्थापना दिवस पहले विशेष सत्र आहुत कर ये प्रस्ताव भारत सरकार को भेजेंगे.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज दुमका विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनावी सभा के क्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा एलान किया है. उन्होंने घोषणा की है कि जनगणना में सरना धर्म कोड के लिए अलग कॉलम की मांग आदिवासी समाज द्वारा की जा रही है. इसके लिए बहुत जल्द वे विशेष सत्र बुलाने को लेकर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को प्रस्ताव भेजेंगे. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्होंने इस संदर्भ में राज्यपाल से बात की.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जनगणना में विभिन्न धर्मों के लोगों के लिए कॉलम बनाये गये हैं, लेकिन इस देश के आदिवासियों के लिए कॉलम नहीं बनाये गये हैं. आदिवासी समाज के लोगों ने इस संदर्भ में चिंता जाहिर की है. आज विभिन्न सामाजिक संगठनों ने दुमका में उनसे मुलाकात की और सरना धर्म कोड के लिए जनगणना मे अगल कॉलम की मांग की.

Also Read: Sharad Purnima, Kojagari Lakshmi Pooja 2020 : झारखंड में शरद पूर्णिमा व कोजागरी लक्ष्मी पूजा आज, ये है परंपरा

मुख्यमंत्री ने हेमंत सोरेन ने कहा कि इस संदर्भ में उन्होंने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से फोन पर बात की. बहुत जल्द वे राज्यपाल को विशेष सत्र बुलाने को लेकर प्रस्ताव भेज रहे हैं. झारखंड का स्थापना दिवस 15 नवंबर से पहले विशेष सत्र बुलाकर भारत सरकार को ये प्रस्ताव भेजेंगे.

Also Read: Exclusive Pics : झारखंड में मिलीं पाषाणकाल की गुफाएं और पत्थरों के औजारों की क्या है खासियत, पढ़िए ये रिपोर्ट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें