रांची : एनसीबी मुख्यालय के अधिकारियों ने गुरुवार को सभी राज्यों के नोडल अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की. अफीम की तस्करी, खेती और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने पर चर्चा हुई. झारखंड पुलिस के साथ एनसीबी ने राज्य में अफीम की खेती को रोकने और इस पर नियंत्रण लाने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया.
एनसीबी ने बताया कि बिहार और यूपी के कुछ अफीम तस्कर झारखंड के नक्सल व उग्रवाद प्रभावित इलाके में अफीम की खेती करनेवाले हैं. इसलिए उन पर नजर रखने की जरूरत है. यह भी बताया कि अफीम की खेती में अत्यधिक पानी व खाद की जरूरत होती है. इसलिए अधिक मात्रा में खाद खरीदने वालों पर भी नजर रखें. झारखंड पुलिस ने बताया दी कि तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. अफीम की फसल भी नष्ट की गयी है.
posted by : sameer oraon