भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से गुरुवार को मुलाकात की. इस दौरान भाजपा नेताओं ने बिहार चुनाव 2020 के दूसरे चरण में कुछ खास विधानसभा सीटों पर खास तौर से अधिक चौकसी बरतने की मांग की है. इसके अलावा भाजपा ने राजनीतिक दल को अल्फाबेटिक मतदाता सूची उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि कम समय में मतदाताओं को उसका क्रमांक और नाम बताया जा सके.
इसके लिए अगर जरूरत हो, तो रकम भी तय कर दी जाये. पार्टी ने सोनपुर विस क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर सेंट्रल पारा मिलिटरी फोर्स की तैनाती करने की मांग की है. क्योंकि 2010 और 2015 के विधानसभा चुनावों के दौरान एक जाति विशेष के लोगों के माध्यम से इन मतदान केंद्रों पर जबरन कब्जा कर बोगस मतदान कराया गया था. इसकी शिकायत चुनाव आयोग को पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनावों के दौरान भी पार्टी ने की थी. पार्टी ने सोनपुर के इन संवेदनशील बूथों की संख्या का भी विस्तार से उल्लेख किया है. ऐसे बूथों की संख्या करीब 64 है.
इसके अलावा फतुहा विस क्षेत्र की सीमा सील करने और यहां पीपा पुल एवं नाव की गतिविधि चुनाव के पहले बंद करने की मांग की है. मोहिउद्दीन नगर विस क्षेत्र को उग्रवाद प्रभावित बताते हुए यहां के सुबोध राय, राजीव कुमार, विनोद राय, वीरचंद्र राय समेत अन्य के खिलाफ शिकायत की गयी है. ये लोग अभी से मतदाताओं को डरा रहे हैं. बांकीपुर विस क्षेत्र में जातीय तनाव की आशंका को देखते हुए यहां पारा मिलिटरी फोर्स का फ्लैग मार्च कराने और सभी बूथों पर केंद्रीय फोर्स के तैनाती की मांग की है.
Also Read: राजद ने की तेजस्वी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग, हेलिकॉप्टर से होने वाले हादसे की जताई आशंका
इसके अलावा भाजपा ने दूसरे चरण के चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की पहचान और पर्दानशीं महिलाओं की जांच के लिए एक महिला की प्रतिनियुक्ति करने की मांग की है. पार्टी ने यह भी कहा है कि पहले चरण के मतदान के दौरान कई केंद्रों पर प्रचुर संख्या में मास्क की व्यवस्था नहीं की गयी थी. इसका ध्यान रखते हुए दूसरे चरण में मास्क, सैनिटाइजर, दस्ताना और थर्मल स्कैनिंग की भी व्यवस्था आयोग से कराने की मांग की है. भाजपा मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा के नेतृत्व में इस प्रतिनिधिमंडल में राकेश कुमार ठाकुर, राधिका रमण, राहुल कुमार पासवान, सत्येंद्र प्रसाद सिंह और कुमार सचिन शामिल थे.
Posted by : Thakur Shaktilochan