17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election News: जो फीडबैक मिल रहा, उससे नीतीश जी का CM बनना असंभव, पहले चरण की वोटिंग के बाद चिराग का बयान

Bihar Election 2020 News Update: लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) प्रमुख चिराग पासवान ने एक बाद फिर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. एएनआई से बात करते हुए कहा कि 10 नवंबर के बाद नीतीश कुमार अपने मुख्यमंत्री पद को बरकरार नहीं रख पाएंगे. चिराग पासवान ने दावा किया कि बिहार में बीजेपी-लोजपा की सरकार बनने जा रही है.

Bihar Election 2020, Chirag Paswan Feedback: कोरोना महामारी के दौरान देश में हुए सबसे बड़े चुनाव का पहला चरण पूरा हो चुका है. 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के लिए बुधवार को पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ. 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में 54.01 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान के बाद अब सभी दलों के नेता अपने दावों में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) प्रमुख चिराग पासवान ने एक बाद फिर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. Bihar Chunav 2020 Live News से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये prabhatkhabar.com पर.

Also Read: Bihar Chunav 2020, LIVE Update: ‘जंगलराज के युवराज’ कहने पर तेजस्वी का पलटवार, कहा.- PM कुछ भी बोल सकते हैं, लेकिन…

एएनआई से बात करते हुए कहा कि 10 नवंबर के बाद नीतीश कुमार अपने मुख्यमंत्री पद को बरकरार नहीं रख पाएंगे. चिराग पासवान ने दावा किया कि बिहार में बीजेपी-लोजपा की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरीके से मुझे फीडबैक मिल रहा है, उससे एक बात तो तय है कि अगली 10 तारीख को नीतीश कुमार का फिर से मुख्यमंत्री बनना असंभव होगा.

चिराग ने कहा कि इस बार जो भी मतदान हुआ है वो बदलाव के लिए हुआ है, विकास के नाम पर हुआ है. बता दें कि बिहार में एनडीए से अलग हो कर चुनावी मैदान में उतरी लोजपा के प्रमुख चिराग पासवान लगातार सीएम नीतीश पर हमला कर रहे हैं. बुधवार को भी मतदान शुरू होने से पहले उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार चुनाव नतीजों के बाद भाजपा को छोड़ रादग के साथ मिल जाएंगे.

Also Read: Bihar Election News: कोरोना के डर से जीता बिहार, पहले चरण में 71 सीटों पर 54.01 फीसदी मतदान, पढ़ें- पूरी रिपोर्ट

उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि नीतीश कुमार जी को दिया गया एक भी वोट ना सिर्फ़ बिहार को कमजोर और बर्बाद करेगा बल्कि राजद व महागठबंधन को मजबूत करेगा. चुनाव के परिणामों के बाद भाजपा को छोड़ राजद के साथ जाने की तैयारी कर चुके हैं साहब. राजद के आशीर्वाद से पहले भी सरकार बना चुके हैं.

Also Read: Bihar Vidhan Sabha Chunav : बिहार चुनाव की दूसरी रैली में पीएम मोदी ने नीतीश को बताया अपना मित्र, चिराग पासवान को लेकर कही ये बात…

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें