12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter Down : ट्विटर का सर्वर हुआ डाउन, सवा घंटे तक परेशान रहे यूजर्स

Twitter Down : भारत में बुधवार शाम को ट्विटर का सर्वर डाउन हो गया. इससे यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ट्विटर का सर्वर एक घंटे से ज्यादा समय तक डाउन रहा. लोगों को फोन, कंप्यूटर और लैपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों पर ट्विटर को रिफ्रेश करने, नया पेज खोलने के साथ ही ट्विटर लॉगइन में दिक्कत आयी.

Twitter Down : भारत में बुधवार शाम को ट्विटर का सर्वर डाउन हो गया. इससे यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ट्विटर का सर्वर एक घंटे से ज्यादा समय तक डाउन रहा. लोगों को फोन, कंप्यूटर और लैपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों पर ट्विटर को रिफ्रेश करने, नया पेज खोलने के साथ ही ट्विटर लॉगइन में दिक्कत आयी.

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के प्लेटफॉर्म पर अचानक आयी इस गड़बड़ी के पीछे किसी टेक्निकल ग्लिच को वजह माना जा रहा है. बताया जाता है कि इसी से यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. DownDetector के अनुसार, ट्विटर न चलने की परेशानी को लेकर सबसे ज्यादा डेस्कटॉप यूजर्स ने शिकायत की.

DownDetector की रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर पर लोग अपने न्यूज फीड को रिफ्रेश नहीं कर पा रहे थे. यह परेशानी सिर्फ ट्विटर के वेब वर्जन में नहीं, बल्कि iPhone और Android यूजर्स को भी झेलनी पड़ी. यह समस्या लगभग सवा से डेढ़ घंटे तक बनी रही.

ट्विटर पर आयी यह परेशानी हमने भी महसूस की. हमने डेस्कटॉप और मोबाइल फोन पर ट्विटर ओपन कर देखा, लेकिन न्यूज फीड रिफ्रेश नहीं हुई. आपको बता दें कि ट्विटर ने इस समस्या को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया, लेकिन कंपनी ने जल्द ही इसे फिक्स करने में सफलता हासिल कर ली.

भारतीय समयानुसार शाम लगभग 8 बजे के यूजर्स ने ट्विटर पर लॉगइन नहीं कर पाने की शिकायत की. वहीं, कुछ यूजर्स अपने अकाउंट में लॉगइन तो कर पा रहे थे लेकिन उन्हें सर्च करने पर कुछ भी कंटेंट नहीं दिख रहा था. ट्विटर के डाउन होने की समस्या भारत समेत थाईलैंड, वियतनाम, म्यांमार, मलेशिया और इंडोनेशिया समेत एशिया के कई देशों में पेश आईं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें