विवादों से भरा शो बिग बॉस एक बार फिर से चर्चा में है. इस बार घर के एक सदस्य के कारण कलर्स चैनल को माफी मांगनी पड़ी है. आपको बता दें कि सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू ने मराठी भाषा का अपमान किया था, जिस कारण से ये सारा मामला उठा.
#BiggBoss #BiggBoss14 #BB14 pic.twitter.com/A8o34pz9p6
— ColorsTV (@ColorsTV) October 28, 2020
क्या है सारा मामला
आपको बता दें कलर्स के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस के मंगलवार के एपिसोड में गायक कुमार सानू के बेटे जान सानू ने मराठी भाषा के बारे में कहा था कि उन्हें इस भाषा से चिढ़ है. दरअसल शो के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य और निक्की तंबोली अक्सर एक दूसरे से मराठी भाषा में बात करते रहते हैं जिसका जान सानू ने विरोध किया था. उन्होंने कहा कि अगर दम है तो हिंदी में बात करें.
कलर्स चैनल ने मांगी माफी
कलर्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया: “मंगलवार को दिखाए गए एपिसोड में मराठी भाषा पर टिप्पणी की गई थी. इसको लेकर हम माफी मांगते हैं, हमारा ऐसे कोई भी इंटेशन नहीं था कि हम महाराष्ट्र को लोगों की भावना को चोट पहुंचाएं.” कलर्स के इस माफीनामे पर यूजर्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं.
नेपोटिज्म का विवाद छेड़ राहुल ने मोल ले लिया था सबसे पंगा
कल के एपिसोड में राहुल वैद्य को नॉमिनेट करके ये कारण दिया था कि वो नेपोटिज्म के कारण शो का हिस्सा हैं. जान प्रसिद्ध गायक कुमार सानू के बेटे हैं. इसबात पर जान की मां ने रिएक्ट किया है. जान की मां रीता भट्टाचार्य ने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में कहा- ‘अगर राहुल को लगता है कि जान नेपोटिज्म की वजह से शो में है तो वह उसी प्लेटफॉर्म पर क्यों हैं जहां मेरा बेटा है? अगर राहुल के हिसाब से आउटसाइडर और इनसाइडर में फर्क है तो वो शो में मेरे बेटे के साथ एक ही मंच पर क्यों हैं? जान के पिता कुमार सानू ने अब तक 23 हजार गाने गाए होंगे तो उनका बेटा होने के नाते जान को कम से कम 23 गाने अपने पिता की मदद से इंडस्ट्री में मिल जाते, पर ऐसा नहीं है क्योंकि जान ने जो कुछ भी हासिल किया है अपनी बदौलत किया है’.
Posted By: Shaurya Punj