ढाका : भारत और बांग्लादेश के बीच बुधवार को एक बार फिर एयर बबल व्यवस्था के तहत विमान सेवा शुरू हुई. मालूम हो कि कोरोना संक्रमण के कारण दोनों देशों के बीच करीब आठ महीने बाद उड़ान सेवाएं शुरू हुई हैं. ‘वंदे भारत मिशन’ के तहत और जुलाई से द्विपक्षीय ‘एयर बबल’ व्यवस्था के तहत कुछ देशों के लिए विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं का परिचालन हो रहा है.
India-Bangladesh Air Bubble arrangement takes off today. Big relief for Bangladesh nationals desiring urgent travel to India, especially for medical purpose. All visas, except tourist, being issued: High Commission of India in Bangladesh. pic.twitter.com/Wc2xYKjQBX
— ANI (@ANI) October 28, 2020
जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश और भारत के बीच एयर बबल व्यवस्था के तहत विमानों की उड़ान सेवा आज बुधवार से फिर शुरू हो गई. दोनों देशों के बीच ढाका से दो उड़ानें रवाना हुईं. ढाका में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी और बांग्लादेश के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अध्यक्ष एयर वाइस मार्शल मफीदुर रहमान ने विमान सेवा का उद्घाटन किया.
मालूम हो कि पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के कारण भारत में लॉकडाउन लगाया गया था. इसके बाद दोनों देशों के बीच करीब आठ महीने से उड़ान सेवाएं बंद थी. इसे फिर से शुरू किया गया है. विमान सेवा शुरू होने से दोनों देशों के यात्रियों खासतौर से भारत में तत्काल मेडिकल सहायता के इच्छुक लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
एयर बबल समझौते के तहत सप्ताह में 28 उड़ानें बांग्लादेश से और 28 भारत से संचालित होंगी. बांग्लादेशी एयरलाइन्स की उड़ानें ढाका से दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई आयेंगी, जबकि भारतीय उड़ानें दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई से ढाका जायेंगी.
हालांकि, दूसरी ओर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कोरोना वायरस महमारी के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाओं के परिचालन पर रोक 30 नवंबर तक बढ़ा दी है. कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर भारत में 23 मार्च से अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाएं निलंबित हैं.