13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमरे की नजर से देखिए कोरोना संकट के बीच पहले चरण के Bihar Chunav में कैसे हुई वोटिंग

Bihar Chunav 2020: कड़ी सुरक्षा इंतजाम के बीच सुबह 07.00 बजे से बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण में 71 सीटों पर वोटिंग जारी है. कोरोना काल में मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला. आइये देखते हैं मतदाताओं ने कैसे लिया इस चुनाव में हिस्सा...

Undefined
कैमरे की नजर से देखिए कोरोना संकट के बीच पहले चरण के bihar chunav में कैसे हुई वोटिंग 10

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 71 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. पटना समेत 16 जिलों के दो करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 मतदाता 1066 उम्मीदवारों में से अपना प्रतिनिधि चुनेंगे.

Undefined
कैमरे की नजर से देखिए कोरोना संकट के बीच पहले चरण के bihar chunav में कैसे हुई वोटिंग 11

बिहार में कोरोना संकट के मद्देनजर इसके लिए 31371 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती है औऱ और 31371 सेट इवीएम और इतने सेट वीवीपीएटी का उपयोग किया जा रहा है.

Undefined
कैमरे की नजर से देखिए कोरोना संकट के बीच पहले चरण के bihar chunav में कैसे हुई वोटिंग 12

अपना प्रत्याशी चुनने बूथ पर पहुंचे मतदाता कोविड के सभी नियमों का पालन करते दिखें. लगभग सभी ने मास्क और कुछ महिलाएं साड़ी या अन्य कपड़ों को लपेटे वोट देते नजर आयीं.

Undefined
कैमरे की नजर से देखिए कोरोना संकट के बीच पहले चरण के bihar chunav में कैसे हुई वोटिंग 13

इस दौरान मतदान केंद्र में मौजूद सुरक्षाकर्मी व अन्य मतदान कर्मी भी सुरक्षा किटों को पहने दिखें. उन्होंने चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए हाथ में ग्लव्स, फेस शील्ड, सैनिटाइजर आदि का उपयोग किया.

Undefined
कैमरे की नजर से देखिए कोरोना संकट के बीच पहले चरण के bihar chunav में कैसे हुई वोटिंग 14

लगभग 1 बजे तक 33 प्रतिशत वोटिंग हो गयी थी. कोरोना काल में मतदाताओं का ये उत्साह देखते ही बन रहा था.

Undefined
कैमरे की नजर से देखिए कोरोना संकट के बीच पहले चरण के bihar chunav में कैसे हुई वोटिंग 15

किसी की उम्र 100 पार थी तो कोई शरीर से लाचार था. लेकिन, लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बनने मतदाता पहुंचे थे.

Undefined
कैमरे की नजर से देखिए कोरोना संकट के बीच पहले चरण के bihar chunav में कैसे हुई वोटिंग 16

मुंगेर में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान हुए गोलीबारी एवं एक युवक की मौत को लेकर मतदान के लिए लोगों का आक्रोश देखने को मिला. इसके अलावा अन्य कुछ विधानसभा क्षेत्रों से मतदान के बहिष्कार की खबरें भी आयी.

Undefined
कैमरे की नजर से देखिए कोरोना संकट के बीच पहले चरण के bihar chunav में कैसे हुई वोटिंग 17

हालांकि, इस दौरान कुछ बूथों पर गाइडलाइंस का उल्लंघन करते भी लोग पाए गए. कहीं मतदाता सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ते दिखे तो कहीं बिना मास्क के. बाद में समझाने पर उन्होंने नियमों का पालन किया. आपको बता दें कि मास्क, ग्लव्स, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था मतदान केंद्र पर भी इन्हीं सब कारणों से रखी गयी थी.

Undefined
कैमरे की नजर से देखिए कोरोना संकट के बीच पहले चरण के bihar chunav में कैसे हुई वोटिंग 18

आपको बता दें कि बूथ पर मतदाताओं की भीड़ ज्यादा न हो इसलिए चुनाव आयोग ने अधिकतम हजार मतदाता का नियम पालन करने का निर्देश दिया था. पहले पहले यह सीमा 1500 मतदाताओं की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें