Bihar Chunav 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण का वोटिंग प्रक्रिया जारी है. दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राम मंदिर निर्माण को लेकर पीएम ने राजद और कांग्रेस पर निशाना साधा है. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दूसरे फेज के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. पीएम मोदी की रैली से पहले महागठबंधन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश सरकार मुंगेर (Munger) में निर्दोष लोगों पर गोली चलवा रही है.
पीएम मोदी की आज पहली रैली दरभंगा के राज मैदान में आयोजित है, जिसमें सीएम नीतीश भी शामिल होंगे. रैली को लेकर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. पीएम की रैली को लेकर 59 सुरक्षा अधिकारी लगाए गए हैं. वहीं दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में राहुल गांधी की रैली आयोजित है.
इधर, पीएम मोदी की रैली से पहले सांसद अजय निषाद कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. पीएम मोदी के रैली से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. सांसद निषाद पीएम के साथ मंच शेयर करने वाले थे. इतना ही नहीं, बीजेपी ने आज चुनावी प्रचार के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी मैदान में उतारा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सीवान, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में जनसभाएं करेंगे.
ये अधिकारी तैनात– पीएम की सभा के मद्देनजर विधि-व्यवस्था की देखभाल करने के लिए बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के 10 पदाधिकारियों की तैनाती पटना समाहरणालय में की गयी है. इनकी प्रतिनियुक्ति 27 से 28 अक्तूबर तक के लिए की गयी है. इसमें सामान्य प्रशासन विभाग में पोस्टिंग की प्रतिक्षा कर रहे किशोर कुमार प्रसाद, समाज कल्याण विभाग में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अरुण कुमार ठाकुर, ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव राजेश परिमल, भवन निर्माण विभाग के ओएसडी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, जल-जीवन-हरियाली के उप मिशन निदेशक राम कुमार पोद्दार, ऊर्जा विभाग के उप सचिव अनुज कुमार, भविष्य निधि निदेशालय के सहायक निदेशक चित्रगुप्त कुमार, चकबंदी प्रशिक्षण संस्थान के अनुदेशक अनिल कुमार सिंह, ग्रामीण कार्य विभाग के उप सचिव कृष्ण मोहन सिंह और पीएचइडी के ओएसडी अशोक कुमार-2 शामिल हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra