22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP विधायक अलका राय ने प्रियंका वाड्रा को लिखी चिट्ठी, पूछा- मुख्तार को क्यों बचा रही हैं?

भारतीय जनता पार्टी विधायक अलका राय ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को एक पत्र लिखा है. बीजेपी विधायक ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि, 'मैं विधवा हूं और...

भारतीय जनता पार्टी विधायक अलका राय ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को एक पत्र लिखा है. बीजेपी विधायक ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि, ‘मैं विधवा हूं और विगत 14 वर्षों से मैं अपने पति व लोकप्रिय विधायक रहे स्व. श्री कृष्णानंद राय जी की नृशंस हत्या के विरुद्ध इंसाफ की लड़ाई लड़ रही हूं. उस जुल्मी को उत्तर प्रदेश की तमाम अदालतों में तलब किया जा रहा है. लेकिन पंजाब सरकार उसे उत्तर प्रदेश भेजने के तैयार नहीं है. क्यों आपकी पार्टी और पंजाब राज्य में आपकी सरकार उसे खुला संरक्षण दे रही है.’

अलका राय ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि ‘हर पीड़ित को उस क्षण की प्रतीक्षा है,जब मुख्तार अंसारी को उसके किए की कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. उन्होंने आगे लिखा है कि उन्हें विश्वास है कि यदि आपके मन में थोड़ी भी संवेदना होगी तो आप ना सिर्फ मेरे पत्र का जवाब देंगी, बल्कि मुख़्तार अंसारी को सजा दिलाने में मेरी मदद भी करेंगी’

कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए विधायक अलका राय ने लिखा है कि, ‘यह बेहद शर्मनाक है कि आपकी पार्टी और उसके नेतृत्व की सरकार इतनी निर्लज्जता के साथ मुख्तार अंसारी जैसे दुर्दांत अपराधी के साथ खुल कर खड़ी है. कोई भी ये स्वीकार नहीं करेगा कि ये सब कुछ आपकी और राहुल जी की जानकारी के बगैर हो रहा है.’

बता दें, अल्का राय पूर्व बीजेपी एमएलए स्वर्गीय कृष्‍णानंद राय की पत्‍नी हैं. कृष्णानंद राय को एक क्रिकेट मैच के उद्धाटन से लौटते समय बीच रास्ते में ही घेरकर एके 47 से फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी. कृष्णानंद राय की हत्या के बाद उनकी पत्नी अलका राय ने मऊ विधायक मुख्तार अंसारी, उनके भाई और सांसद अफजाल अंसारी औऱ कुख्यात शूटर मुन्ना बजरंगी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवाया था.

हार के बाद लिया था चुनाव नहीं लड़ने का फैसला : 2007 के विधानसभा चुनाव में अल्का ने बतौर बीजेपी उम्मीदवार चुनाव लड़ा था. लेकिन इस चुनाव में वह सपा के सिबगतुल्लाह अंसारी से हार गई, जिसके बाद अलका ने दोबारा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था. इससे पहले अपने पति केएन राय की हत्‍या के बाद 2006 में उन्होंने उपचुनाव लड़ा था. उस चुनाव में अल्का ने सपा के गामा राम को भारी अंतर से हराकर जीत हासिल की थी.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें