Bihar Election 2020 : बिहार चुनाव में सियासी सरगर्मी अपने चरम पर है. पहले चरण के मतदान के लिए आज से चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. इसी कड़ी में महागठबंधन में सीएम का तय चेहरा तेजस्वी यादव सोमवार को अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के लिए वोट मांगने हसनपुर पहुंचे. हसनपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर जमकर हमला बोला है.
लालू जी के शासन में गरीब सीना तान के बाबू साहब के सामने चलते थे, जो कर्मचारी काम करेगा उसे सम्मान मिलेगा, जो गलत काम करेगा उसे सजा मिलेगी।… 15 साल जो व्यक्ति (नीतीश कुमार) रोज़गार नहीं दिया, कारखाना नहीं लगाया, गरीबी नहीं हटाया वो अगले 5 साल क्या करेगा : तेजस्वी यादव, राजद pic.twitter.com/DJfBPOOfFI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2020
बिहार चुनाव के मद्देनजर प्रचार करने हसपुर पहुंचे तेजस्वी ने जदयू पर जबरदस्त तरीके से हमला बोला. उन्होंने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने हसनपुर की जनता को धोखा दिया. 15 सालों में उन्होंने बेरोजगारी दर को कहां से कहां पहुंचा दिया है. 15 साल जो व्यक्ति (नीतीश कुमार) रोज़गार नहीं दिया, कारखाना नहीं लगाया, गरीबी नहीं हटाया वो अगले 5 साल क्या करेगा.
तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी के शासन में गरीब सीना तान के बाबू साहब के सामने चलते थे, जो कर्मचारी काम करेगा उसे सम्मान मिलेगा, जो गलत काम करेगा उसे सजा मिलेगी. तेजप्रताप ने कहा कि तेजस्वी हसनपुर को जिला बनाएंगे और यहां इंटरनेशनल स्टेडियम बनाएंगे. उन्होंने कहा कि यहां जनता को बिजली आधे रेट पर मिलेगा. वहीं, रोहतास में एक रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि सीएम को एक और मौका क्यों दिया गया, जो रोजगार नहीं दे पाया और गरीबी को मिटाने में नाकाम रहें. जब प्रवासी फंस गए, तो उनका हेलिकॉप्टर कहां था? तब नीतीश जी ने कहा कि आप जहां हैं, वहीं रहिए.
Posted by : Rajat Kumar