Bihar Assembly Election 2020: बिहार में तीन चरणों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए आयोग ने काफी तैयारी की है. सोशल मीडिया से लेकर एप से मतदाताओं को मदद पहुंचाई जा रही है. आम से लेकर दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. आयोग शत-प्रतिशत वोटिंग के लिए जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है. सोशल मीडिया से भी जरूरी जानकारियां शेयर की जा रही हैं.
भारत निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं को वोटिंग में मदद देने के मकसद से PwD एप तैयार किया है. एप को एंड्रायड प्लेटफार्म पर यूज किया जा सकता है. कोई भी एप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकता है. एप डाउनलोड करने के बाद खुद को पीडब्लूडी मतदाता के रूप में रजिस्टर करना होगा. इसके बाद एप को यूज किया जा सकता है. एप में दिव्यांगों को मदद पहुंचाने के हर विकल्प दिए गए हैं.
भारत निर्वाचन आयोग ने सभी दिव्यांग मतदाताओं के लिए PwD एप तैयार किया है, इस एप से आप नये मतदाता के रुप पंजीकरण ,बूथ बदलने के लिए आवेदन, सुधार और ऑनकॉल सपोर्ट एक क्लिक पर पा सकते हैं#सशक्त_मतदाता_जागरुक_मतदाता #SVEEP#PwDapp pic.twitter.com/7x8TOW90lN
— Chief Electoral Officer, Bihar (@CEOBihar) October 25, 2020
-
नए मतदाता के रूप में पंजीकरण
-
बूथ बदलने के लिए आवेदन
-
एप से किसी गलती का सुधार
-
एक क्लिक पर ऑनकॉल सपोर्ट
मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, वोटर कार्ड, बूथ की जानकारी पाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की मतदाता हेल्पलाइन के टॉल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क करें#सशक्त_मतदाता_जागरुक_मतदाता #SVEEP#ElectionDepartmentBihar #Elections_2020 #CeoBihar#कॉल_1950 pic.twitter.com/u3D9WxpAdo
— Chief Electoral Officer, Bihar (@CEOBihar) October 25, 2020
PwD एप के अलावा चुनाव आयोग ने आम मतदाताओं की मदद के लिए खास हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. हेल्पलाइन नंबर 1950 को चुनाव संबंधी जानकारियों को देने के लिए बनाया गया है. इस नंबर को ‘कोई भी मतदाता नहीं छूटे’ की थीम पर बनाया गया है. एक कॉल से बूथ, वोटिंग की तारीख समेत तमाम जानकारियां मिल जाएगी. खास बात यह है कि हेल्पलाइन नंबर कार्यदिवस पर ही काम कर रहा है.
-
मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया
-
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
-
वोटर कार्ड से जुड़ी जानकारी
-
एक कॉल पर बूथ का पता
Posted : Abhishek.