13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Chunav 2020: पूर्णिया जिला में 105 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला, जानें नामांकन के बाद भी कौन नहीं लड़ रहे चुनाव…

नाम वापसी के बाद पूर्णिया की सात सीटों में कुल 105 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे गये हैं. इनमें सर्वाधिक पूर्णिया में 23 और सबसे कम 11 प्रत्याशी अमौर विधानसभा में हैं. चुनाव आयोग के अनुमोदन के बाद सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न जारी कर दिया गया है. यह जानकारी शुक्रवार को नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राहुल कुमार ने आयोजित प्रेसवार्ता में दी.

बिहार चुनाव 2020 में नाम वापसी के बाद पूर्णिया की सात सीटों में कुल 105 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे गये हैं. इनमें सर्वाधिक पूर्णिया में 23 और सबसे कम 11 प्रत्याशी अमौर विधानसभा में हैं. चुनाव आयोग के अनुमोदन के बाद सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न जारी कर दिया गया है. यह जानकारी शुक्रवार को नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राहुल कुमार ने आयोजित प्रेसवार्ता में दी.

स्क्रूटनी के दौरान 16 अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द

उन्होने बताया कि पूर्णिया की सात सीटों पर कुल 128 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था. इनमें स्क्रूटनी के दौरान 16 अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द कर दिया गया. जबकि 7 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इस प्रकार अब कुल 105 उम्मीदवार चुनाव में रह गये हैं. मतदान 7 नवंबर को होगा.

चुनाव मैदान में 97 पुरुष और 8 महिला प्रत्याशी

पूर्णिया की सात सीटों में कुल 105 उम्मदीवार चुनाव मैदान में रह गये हैं. इसमें 97 पुरूष और 8 महिला प्रत्याशी हैं. अमौर, बायसी और कसबा में एक भी महिला प्रत्याशी नहीं हैं. बनमनखी में कुल 13 उम्मीदवारों में एक महिला प्रत्याशी हैं. इसी तरह रूपौली में कुल 15 प्रत्याशियों में 11 पुरूष और 4 महिला उम्मीदवार, धमदाहा में कुल 18 उम्मीदवारों में 17 पुरूष और 1 महिला प्रत्याशी और पूर्णिया सीट में कुल 23 प्रत्याशियों में 21 पुरूष और 8 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. अमौर में 11, बायसी में 12 और कसबा में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

धमदाहा और पूर्णिया विस में ईवीएम की दो यूनिट

पूर्णिया और धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में 15 अभ्यर्थियों से अधिक अभ्यर्थियों के रह जाने की वजह से दो ईवीएम लगायी जाएगी. इसका पूरक प्रथम रैण्डमाइजेशन 24 अक्टूबर को किया जाएगा.

1836 वोटरों ने डाकपत्र का विकल्प चुना

दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग ने डाक मतपत्र के जरिये भी वोट देने का विकल्प दिया है. इसके तहत बीएलओ ऐसे वोटरों के घर-घर जाकर जानकारी ली. अबतक 1836 वोटर ऐसे हैं जिन्होने डाकपत्र के जरिये मतदान देने का विकल्प चुना है.

Also Read: Bihar Election 2020, Live Update: BJP पर हमलावर है तेजस्वी, घोषणा पत्र जारी कर पूछे कई तीखे सवाल
कोविड-19 के प्रोटोकॉल का होगा शतप्रतिशत पालन

जिला निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में कोविड-19 का शत प्रतिशत का पालन किया जाएगा. इससे पहले कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए हुए मतदान में इसका पालन किया गया. उन्होने बताया कि मतदान से एक दिन पूर्व सभी मतदान केन्द्रों को सैनिटाइज किया जाएगा. मतदान करने के लिए आनेवाले सभी वोटरों को मास्क और एक हाथ में ग्लब्स दिया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन किया जाएगा. इसके लिए एक-दूसरे से दूरी बनाये रखने के लिए गोल घेरा बनाया जाएगा.

प्रत्याशियों की संख्या

56 अमौर विस-11

57 बायसी विस-12

58 कसबा विस-13

59 बनमनखी विस-13

60 रूपौली विस- 15

61 धमदाहा विस-18

62 पूर्णिया विस- 23

Posted by : Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें