BSNL Festival Offer: सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (Government Telecom Company BSNL) ने फेस्टिवल स्पेशल ऑफर (Festival Special Offer) की घोषणा की है. यूजर्स को देखते हुए कंपनी ने जोरदार ऑफर पेश किया है. प्लान के तहत कंपनी ज्याद टॉक टाइम (Talk Time), वैलेडिटी (Valedity) और डेटा (Net Pack) दे रही है. ग्राहक 30 नवंबर तक इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. इसके साथ ही कंपनी ने 60 रुपये के टॉप अप पर फुल टॉकटाइम ऑफर (Full talk Time Offer) भी दे रही है.
147 रुपये का प्लान: बीएसएनएल (BSNL) फेस्टिव ऑफर (Festival Offer) के तहत 147 रुपये के प्लान में 35 दिनों की वैधता मिलेगी. किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. 10 जीबी मिलेगा. और कोई भी बीएसएनएल ट्यून डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी.
247 रुपये का प्लान: 247 रुपये के प्लान की वैधता 40 दिनों की है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी किसी भी नेटवर्क पर, इसके अलावा इसमें हर दिन 3.5 जीबी का डाटा मिलेगी. इसके साथ ही 100 फ्री एसएमएस की भी सुविधा मिलेगी. यहीं नहीं इसके साथ भी 30 दिनों के लिए बीएसएनएल ट्यून्स का फायदा मिलेगा.
699 रुपये का प्लान: 699 रुपये के प्लान में वैधता 180 दिनों की मिल रही है. इस प्लान के तहत किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा रहेगी. हर दिन 0.5 जीबी डाटा एवं एसएमएस की सुविधा है. और 60 दिन के लिए फ्री बीएसएनएल ट्यून्स की सुविधा.
Also Read: Corona Recovery Rate : झारखंड में अब तक 93 फीसदी मरीज हो चुके हैं स्वस्थ, 6055 हैं कुल एक्टिव केस
1,999 रुपये का प्लान: 1,999 रुपये के प्लान की खासियत सबसे अलग है. इसमें 425 दिनों की वैधता मिल रही है. इससे किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है. हर दिन तीन जीबी डाटा एवं 100 फ्री एसएमएस की सुविधा है. इस प्लान के साथ भी कंपनी बीएसएनएल ट्यून्स जैसी अन्य सुविधाएं दे रही है.
Also Read: Sarkari Aspatal: रिम्स में बदल जाएगा मरीजों का डायट चार्ट, खाने में शामिल किया जाएगा ये पौष्टिक आहार
दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ एवं मिलाद उन नवी के मौके पर बीएसएनएल नया प्लान वाउचर पेश कर रही है. सभी वाउचर प्लान में पहले की तुलना में वैधता बढ़ायी गयी है. लेकिन बीएसएनएल का ये ऑफर केवल 31 नवंबर तक के लिए है.
Also Read: India China Face off: इधर, चीन बढ़ा रहा है सीमा पर फौज उधर, भारत धड़ाधड़ बना रहा मिसाइल
Posted by : Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.