भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 53,370 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 78,14,682 हो गयी है. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 650 और लोगों की मौत होने के बाद संक्रमण से अब तक 1,17,956 लोगों की जान चल गयी है. देश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 6,80,680 है, जो पिछले 24 घंटे में 14,829 कम हुई है. अब तक 70,16,046 संक्रमण से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं
वहीं कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 16,32,544 हो गयी है. यहां पर एक्टिव केस की संख्या 1,43,922 है जबकि 43,015 लोगों की मौत अब तक संक्रमण की वजह से हुई है. आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,00,684 हो गयी है. वहीं कर्नाटक में संक्रमितों की कुल संख्या 7,93,907 है. वहीं तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 7,03,250 हो गयी है.
वहीं स्वदेश में विकसित कोरोना के टीके कोवाक्सिन को तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण की मंजूरी मिल गयी है. मालूम हो कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के सहयोग से भारत बायोटेक कंपनी ने टीके को विकसित किया है. भारत बायोटेक ने कोरोना वैक्सीन के पहले और दूसरे चरण के ट्रायल डाटा के साथ एनिमल चैलेंज डाटा पेश किया था. सभी डाटा देखने के बाद चर्चा कर ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने तीसरे चरण के ट्रायल को मंजूरी दे दी है.
टीके के परीक्षण का यह अंतिम चरण नवंबर माह के पहले सप्ताह में शुरू होगा. 18 वर्ष से अधिक आयु के 28 हजार से अधिक लोगों पर इस टीके का परीक्षण किया जायेगा. इसका परीक्षण दस राज्यों के 19 स्थानों में किया जायेगा. इनमें दिल्ली, मुंबई, लखनऊ और पटना शामिल हैं.
इधर झारखण्ड पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 435 नये मामले सामने आये. जिसमें रांची से 103, बोकारो से 65, चतरा से 5, देवघर से 28, धनबाद से 24, दुमका से 10, पूर्वी सिंहभूम से 36, गढ़वा से 6, गिरिडीह से 5, गोड्डा से 16, गुमला से 11, हजारीबाग से 11, जामताड़ा से 14, खूंटी से 19, कोडरमा से 1, लोहरदगा से 10, पलामू से 9, रामगढ़ से 12, साहेबगंज से 1, सिमडेगा से 3, पश्चिमी सिंहभूम से 46 नये मामले सामने आये.
अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 99045 हो गयी है. एक्टिव केस की संख्या घटकर 6055 हो गयी है. जबकि अब तक 92128 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में तीन मरीजों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही झारखंड में मृतकों की संख्या 862 हो गयी है.
Posted By: Pawan Singh