16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना काल में झारखंड में ऐसे हो रही है मां दुर्गा की पूजा, पट खुलने के बाद भी माता से दूर हैं भक्त

7th day of Navratri, Maa Kalratri, 7th day of Navratri 2020, Jharkhand: कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच शारदीय नवरात्र की पूजा चल रही है. महासप्तमी के दिन मां दुर्गा के पट भक्तों के लिए खुल गये हैं. मां कालरात्रि के मंत्र मंदिरों और पूजा पंडालों में गूंज रहे हैं. लेकिन, सरकारी दिशा-निर्देशों की वजह से भक्त मां के करीब नहीं जा पा रहे.

रांची : कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच शारदीय नवरात्र की पूजा चल रही है. महासप्तमी के दिन मां दुर्गा के पट भक्तों के लिए खुल गये हैं. मां कालरात्रि के मंत्र मंदिरों और पूजा पंडालों में गूंज रहे हैं. लेकिन, सरकारी दिशा-निर्देशों की वजह से भक्त मां के करीब नहीं जा पा रहे. दूर से ही उनके दर्शन कर रहे हैं. समूह में लोग आ रहे हैं, लेकिन सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए. राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में यही स्थिति है. दुर्गा पूजा की रौनक इस बार वैसी नहीं, जैसी हर साल हुआ करती थी.

रांची में अलग-अलग पूजा पंडाल बने हैं, लेकिन व्यवस्था सभी जगहों पर एक जैसी है. वैश्विक महामारी करोना के कारण बेहद सादगी से पूजा का आयोजन हो रहा है. सभी जगहों पर मां भवानी की पूजा करते हुए लोग यही प्रार्थना कर रहे हैं कि इस वैश्विक महामारी से जल्द से जल्द निजात दिलायें, ताकि जिंदगी एक बार फिर पटरी पर लौटे. लोगों का रोजी-रोजगार शुरू हो. हर किसी के चेहरे पर खुशी हो. इनसान से इनसान के बीच की दूरी कम हो.

गढ़वा जिला के रंका प्रखंड के गोदरमाना एवं भौरी में मां दुर्गा के पट शुक्रवार को सप्तमी तिथि से आम श्रद्धालुओं के लिए खुल गये. इस वर्ष साज-सज्जा नहीं के बराबर हुई है. दुर्गा मंडपों में भीड़ भी नहीं है. मां दुर्गा की प्रतिमा काफी छोटी है. जो भी भक्त मां के दर्शन के लिए आ रहे हैं, आयोजक और उनके वॉलेंटियर उन्हें दो गज की दूरी का पाठ पढ़ा रहे हैं, ताकि कोरोना लोगों से दूर रहे.

Also Read: 16 डीएसपी के ट्रांसफर ऑर्डर को झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने क्यों किया रद्द

दुर्गा मंडपों में केवल यजमान एवं पुरोहित को ही जाने की अनुमति है. भक्त दूर से ही मां दुर्गा की पूजा करके लौट रहे हैं. गुमला, कोडरमा, लोहरदगा, हजारीबाग, चतरा, पलामू समेत सभी जिलों में शारदीय नवरात्र का आयोजन हो रहा है, लेकिन बिल्कुल सादगी के साथ. शुक्रवार को सभी जगहों पर सप्तमी के दिन मां कालरात्रि की पूजा की गयी.

Undefined
कोरोना काल में झारखंड में ऐसे हो रही है मां दुर्गा की पूजा, पट खुलने के बाद भी माता से दूर हैं भक्त 2

इस दौरान सर्वप्रथम वरुण देवता की पूजा के बाद मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना और आरती हुई. राज्य के किसी भी भाग में दुर्गा पूजा के दौरान इस बार मेला लगाने की अनुमति नहीं दी गयी. इसलिए पंडालों के आसपास भी रौनक नहीं दिख रही. बेहद उत्साह और उमंग से भरे लोगों को भी इस बात की समझ है कि परिस्थितियां विपरीत हैं. इसलिए सरकार के दिशा-निर्देशों का सभी पालन कर रहे हैं.

Also Read: EXCLUSIVE PICS: कब्र खोदकर मुर्दे का मांस खाने वाला जंगली जानवर ‘बिज्जू’ पहुंचा हजारीबाग के इस गांव, मचा हड़कंप

स्थानीय प्रशासन भी इस बार काफी सजग है. बेहद सख्ती से गाइडलाइन का पालन करा रहा है. गुरुवार की शाम को पूजा का आयोजन करने वाले जब षष्ठी के बेलवरण अनुष्ठान में व्यस्त थे, तब प्रशासनिक अधिकारियों ने पूजा पंडालों का निरीक्षण कर इस बात की तस्दीक की कि सरकार के निर्देशों का पालन हो रहा है या नहीं. जहां भी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होता दिखा, वहां जरूरी कार्रवाई भी की.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें