Bihar MLC Election : विधान परिषद चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की चार सीटों पर कुल 59 प्रत्याशी, जबकि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की चार सीटों पर कुल 43 प्रत्याशी मैदान में हैं. विधान परिषद में मतपत्र के माध्यम से मतदान किया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नोट्रेडेम में 9:30 बजे तक बूथ संख्या 22 पर कुल वोटर 731 में पुरुष 27 और महिला 5 वोटर ने वोट दिया. बूथ संख्या 22 क में 675 वोटर में महिला दो और पुरुष 14 वोट डाला. बूथ संख्या 24 में 1002 वोटर में महिला 5 और पुरुष 24 वोटरों ने वोट किया. बूथ संख्या 23 क में 516 वोटर में 9 पुरुष और एक महिला वोटर ने वोट डाला. बूथ संख्या 23 में 537 वोटर में दो महिला और 19 पुरुष ने वोट डाले.सीईओ बिहार एचआर श्रीनीवासन ने भी मतदान किया.
मतदान को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. इसका फोन नंबर 0612-2215978 और फैक्स नंबर 0612-2215611 जारी किया गया है. इस नंबर पर कोई भी मतदाता या प्रत्याशी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल चार लाख सात हजार 889 मतदाता हैं, जिनमें तीन लाख सात हजार 363 पुरुष और एक लाख 480 महिला मतदाता हैं.
स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के लिए 636 बैलेट बॉक्स का प्रयोग किया जायेगा. क्षेत्र के अनुसार सबसे बड़ा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र कोसी है, जबकि मतदाताओं के मामले में सर्वाधिक बड़ा क्षेत्र पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र है. सबसे छोटा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र दरभंगा है. पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस, जदयू व राजद के एक-एक और 11 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं.
पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 181 बूथ बनाये गये हैं, जहां पर 91 हजार 598 पुरुष, 28 हजार 848 महिला व चार थर्ड जेंडर के मतदाता मतदान करेंगे. तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में जदयू व राजद के एक-एक के अलावा कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां पर 127 बूथ बनाये गये हैं, जहां पर 68 हजार 573 पुरुष, 26 हजार 194 महिलाएं व आठ थर्ड जेंडर मतदान करेंगे.
दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस, जदयू व राजद के प्रत्याशियों सहित कुल 16 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस क्षेत्र में कुल 141 बूथ स्थापित किये गये हैं, जहां पर 68 हजार 877 पुरुष व 22 हजार 261 महिलाएं और 25 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं. कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा, एनसीपी, कांग्रेस व राजद के एक-एक प्रत्याशियों सहित कुल 17 प्रत्याशी मैदान में हैं.
इस क्षेत्र में कुल 187 बूथ बनाये गये हैं, जहां र 78 हजार 315 पुरुष, 23 हजार 177 महिलाएं और नौ थर्ड जेंडर के मतदाता वोट डालेंगे. पटना शिक्षक निर्वाचन में भाजपा, राजद व सीपीआइ के एक-एक प्रत्याशियों सहित कुल आठ प्रत्याशी मैदान में हैं. इस क्षेत्र में कुल 80 बूथ बनाये गये हैं, जहां पर 6746 पुरुष, 2808 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर के मतदाता मतदान करेंगे.
इसी प्रकार से सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा व सीपीआइ के एक-एक प्रत्याशियों सहित कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां पर कुल 103 बूथ बनाये गये हैं, जहां पर 8583 पुरुष व 1788 महिलाएं वोट करेंगी. तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा व सीपीआइ के एक-एक प्रत्याशियों सहित कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं.
Posted by Ashish Jha