Schools Reopen : कोरोना संकट के कारण लंबे समय से स्कूल (School) बंद हैं. सितंबर महीने में केन्द्र सरकार की ओर से स्कूलों को खोलने के लिए गाइडलाइ जारी कर दिया गया था. लेकिन कई राज्य सरकारें अब भी स्कूल खोलने से कतरा रही हैं. राजस्थान में ही यहीं उहापोह की स्थिति है. इससे पहले यूपी समेत कई और राज्यों ने 19 अक्टूबर से स्कूल खोल दिया है. लेकिन स्कूल खुलने के पहले दिन सिर्फ 31 फीसदी के करीब विद्यार्थियों ही स्कूल आये. यहीं हाल अन्य राज्यों के स्कूलों का भी रहा.
राजस्थान में इस पूरे महीने ही स्कूलों का खुलना संभव नहीं लग रहा है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य की गहलोत सरकार ने कैबिनेट की मीटिंग की. जिसके कहा कि राजस्थान में 31 नवबंर के बाद ही स्कूलों को खोला जाएं. लेकिन यह सिर्फ सुझाव है. स्कूल कब से खुलेगा इसका फैसला कमेटी करेगी.
मुख्य बातें :-
-
कब खुलेगा स्कूल ?
-
राजस्थान में असमंजस की स्थिति
-
अक्टूबर में नहीं खुलेगा स्कूल
-
कमेटी करेगी स्कूल खोलने का फैसला
-
राज्य सरकार तैयार कर रही है गाइडलाइन
-
2 नवंबर से केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय के खुलने की बात
-
स्कूलों में बरतनी होंगी सावधानी
-
गाइडलाइ का करना होगा पालन
राज्य शिक्षा विभाग ने स्कूलों को खोलने की दिशा में गाइडलाइन तैयार कर रहा है. वहीं, अभिभावक फिलहाल बच्चों को स्कूल भेजने के मूड में नहीं दिख रहे. ऐसे में स्कूल कब खुलेगा असमंजस बरकरार है. इधर, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ने साफ किया है कि 9वीं तक के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा लिए पास कर दिया जाएगा.
केन्दीय विद्यालय खोलने की तैयारी : गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में स्कूलों के खुलने के बाद अब केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय भी खुलने की तैयारी में है. आगामी 2 नवंबर से केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय को भी खोलने की बात हो रही है.
Also Read: कुश्ती में जीता था राष्ट्रीय स्वर्ण पदक, जेल में सेनिटाइजर पीने से हुई मौत, जानिये पूरी कहानी
स्कूलों में क्या रखनी होंगी सावधानियां
-
मास्क सबको पहनना होगा.
-
कैंपस में प्रवेश से पहले विद्यर्थियों को सैनिटाइज्ड किया जाएगा. सोशल जिस्टेसिंग का पालन करना होगा.
-
बेंच में बच्चे एक साथ न बैठकर, अलग अलग बैठेंगे.
-
अलग अलग समय में छुट्टी होगी.
Posted by : Pritish Sahay