14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nokia के दो बेहद सस्ते 4G फोन भारत में लॉन्च, कीमत और फीचर्स…

Nokia Mobiles Cheap and Best 4G Phone : HMD Global ने भारत में अपने दो नये 4G फीचर फोन लॉन्च किये हैं. Nokia 215 4G और Nokia 225 4G नाम से आये ये दोनों हैंडसेट 4G VoLTE कॉलिंग सपोर्ट करते हैं. नोकिया 215 और नोकिया 225 ग्लॉसी फिनिशिंग और हार्ड कोटिंग से लैस हैं.

Nokia Mobiles Cheap and Best 4G Phone : HMD Global ने भारत में अपने दो नये 4G फीचर फोन लॉन्च किये हैं. Nokia 215 4G और Nokia 225 4G नाम से आये ये दोनों हैंडसेट 4G VoLTE कॉलिंग सपोर्ट करते हैं. नोकिया 215 और नोकिया 225 ग्लॉसी फिनिशिंग और हार्ड कोटिंग से लैस हैं.

इन फीचर फोन्स को अफॉर्डेबल दाम में मल्टीप्लेयर गेमिंग के साथ पेश किया गया है. इसके अलावा, इनमें वायरलेस एफएम रेडियो की भी सुविधा है. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर इन दोनों 4जी फीचर फोन की बैटरी 24 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देती है.

Nokia 215 4G की कीमत और उपलब्धता (Nokia 215 4G price in India, availibity)

Nokia 215 4G की कीमत 2,949 रुपये है. फोन ब्लैक और सियान ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. यह फोन 23 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट और नोकिया इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से फोन को 6 नवंबर से खरीदा जा सकेगा.

Also Read: 4G on Moon : Nokia के साथ मिलकर चांद पर 4G नेटवर्क लगाएगा NASA

Nokia 225 4G की कीमत और उपलब्धता (Nokia 225 4G price in India, availibity)

Nokia 225 4G का दाम 3,499 रुपये है. यह ब्लैक, क्लासिक ब्लू और मेटलिक सैंड कलर ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है. यह फोन फ्लिपकार्ट और नोकिया इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर 23 अक्टूबर से मिलेगा. फोन को 6 नवंबर से रिटेल आउटलेट से खरीदा जा सकेगा.

नोकिया 215 4G और नोकिया 225 4G की खूबियां (Nokia 215 4G, Nokia 225 4G specifications)

नोकिया के इन दोनों 4जी फीचर फोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इनमें 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, FM रेडियो, माइक्रो-USB पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स हैं. दोनों फोन में MP3 प्लेयर दिया गया है.

दोनों फोन में अंतर

एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया ब्रैंड के इन दोनों फोन में 1,150mAh की रिमूवेबल बैटरी दी है. दोनों फोन में नोकिया का आइकॉनिक सांप वाला गेम मिलेगा. दोनों फोन में अंतर केवल इस बात का है कि Nokia 225 4G के रियर में जहां VGA कैमरा मिलेगा, वहीं Nokia 215 4G में कोई कैमरा नहीं है.

Also Read: Jio की टक्कर में Nokia ला रही कीपैड वाले दो सस्ते 4G फीचर फोन, जानें कीमत और फीचर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें