Bihar Election : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने तैयारियां तेज कर दी हैं. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस (Congress) ने बुधवार को अपना घोषणापत्र (Manifesto) जारी कर दिया है किया. घोषणापत्र जारी होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने बिहार की जनता को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने किसानों की कर्ज माफी, बिजली बिल ऑफ, बेटियों को मुफ्त शिक्षा, भूमिहीनों को आवास समेत तमाम वादें किये हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने पत्र में लिखा कि बिहार की साख पूरे विश्व में न सिर्फ शिक्षा, कला, संस्कृति और संस्कारों से है, बल्कि यहां के लोग खुद्दारी और अपने वचनों की प्रतिबद्धता के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने आगे लिखा कि बिहार की जनता को हम राइट टू वाटर’ और ‘राइट टू हेल्थ’ का अधिकार देंगे. कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने पत्र में बिहार के लोगों का रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में जाने का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया है. उन्होंने अपने पत्र में लाकडाउन के दौरान मजदूरों के घर वापसी का भी मुद्दा उठाया है साथ में वादा किया कि रोजगार के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भरता को हम खत्म करेंगे.
Also Read: RJD से अलग Congress ने बिहार चुनाव में जारी किया घोषणा पत्र, बिजली बिल और मैथिली भाषा को बनाया मुद्दाबता दें कि बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया. राजधानी पटना में कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, रणदीप सिंह सुरजेवाला, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने घोषणा पत्र जारी किया. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया है. इसके अलावा, 10 लाख रोजगार और किसान कर्जमाफी को भी कांग्रेस ने घोषणा पत्र में शामिल किया है.