पटना. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे, वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी कल 10 विस क्षेत्रों में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष 21 को 10:10 बजे दिनारा विस क्षेत्र के रोहतास बलदेव हाइस्कूल मैदान में 11 बजे, नोखा विस क्षेत्र के बाजार समिति मैदान नोखा में 11:40 बजे शंकर महाविद्यालय सासाराम के हाइस्कूल मैदान प्रेम नगर में जन सभा करेंगे.
दोपहर 1: 10 बजे, नवीनगर विस क्षेत्र के शहीद भगत सिंह खेल वारूण, ओबरा विस क्षेत्र के डाइट मैदान दाउद नगर, दोपहर बाद 2: 30 बजे कुर्था, व 4: 30 बजे गांधी मैदान मसौढ़ी में सभा को संबोधित करेंगे.
वहीं नीतीश कुमार के के साथ जदयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी भी मौजूद रहेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री पूर्वी चंपारण, सारण व वैशाली के विभिन्न विस क्षेत्रों में जाकर कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टैंसिंग सहित तमाम गाइडलाइन का पालन करते हुए सभा को संबोधित करेंगे.
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने कहा कि कोरोना को देखते हुए इस विस चुनाव में वह डिजिटल माध्यम से भी संवाद स्थापित करने के साथ ही कई जगह मुख्यमंत्री चुनावी कार्यक्रम में भी हिस्सा ले रहे हैं.
इसी क्रम में उनकी पहली सभा पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया विस के उच्च विद्यालय मैदान, केसरिया में होगी. वहीं, सारण जिला अंतर्गत दूसरी सभा मढ़ौरा विस के इस्लामिया उच्च विद्यालय, ओलहनपुल व तीसरी सभा परसा विस क्षेत्र के दुर्गा उच्च विद्यालय का मैदान, सुतिहार में होगी.
मुख्यमंत्री की चौथी सभा का आयोजन वैशाली जिला अंतर्गत राजापाकर (अजा) विस क्षेत्र के एसपीएस काॅलेज के मैदान में होगी.
Posted by Ashish Jha