प्रह्लाद कुमार,पटना : बिहार चुनाव में कोरोना संक्रमण वोटरों को बूथ तक पहुंचने में कहीं से बाधक न बने. इसको लेकर भाजपा ने महिला मोर्चा के सदस्यों को पहली बार मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी सौंपी है.
वोटिंग के दिन महिला मोर्चा के सदस्य मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगे. इसके लिए हर विस के लिए कार्यनीति तैयार की गयी है. ताकि, महिला वोटर किसी भी हाल में बूथ तक पहुंचे व मतदान करें.
महिला मोर्चा के अलग-अलग मंडल प्रभारी को दो हजार से अधिक महिला वोटरों को फोन करना है. लेकिन, यह फोन खुद वोटिंग करने के बाद करना है. ताकि, जो भी महिलाएं बूथ तक जाने में कोरोना के कारण घबराएं. उन्हें मोटिवेट कर बूथ तक पहुंचाया जा सके. तािक, संख्या में कमी नहीं आएं.
-
बुजुर्ग या विकलांग महिलाओं के लिए इ-रिक्शा व अन्य वाहनों का इंतजाम किया गया है
-
मतदान के दिन फोन पर बात नहीं होने पर महिलाओं के घर तक जाने के लिए अलग टीम बनायी गयी है.
-
महिला मोर्चा महिलाओं को बूथ जाने के पूर्व क्या तैयारी करनी है, इसकी जानकारी दे रही है.
ओबीसी के लिए महिलाओं की अलग टीम बनी है, जो हर मंडल में काम करेंगी. इसके लिए हर मंडल में सात महिलाओं को वोटरों को वोट देने में परेशानी नहीं हो, इसकी जिम्मेदारी दी गयी है.
Posted by Ashish Jha