दुमका : ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन के पक्ष में चुनावी जनसंपर्क प्रारंभ कर दिया है. मंगलवार को उन्होंने कुमारपाड़ा में एक चुनावी कार्यक्रम सह मिलन समारोह में कहा कि चुनाव विचारधारा का युद्ध है. हमें जनविरोधी विचाराधारा वाली पार्टियों से लड़ना होगा और गठबंधन के उम्मीदवार बसंत सोरेन को जीताना होगा.
शिबू सोरेन तथा सोनिया गांधी ने हमेशा संताल परगना की चिंता की है. दुमका व बेरमो दोनों सीट को जीत कर जनता की समस्याओं को दूर करने व विकास की गति तेज करने की पहल होगी.
मंत्री चम्पई सोरेन ने मंगलवार को झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन के पक्ष में मसलिया के भालुकसुंधिया, आगोईजोरी व मधुवन गांव में जनसंपर्क किया.
मंत्री श्री सोरेन ने कहा कि शिबू सोरेन ने तीस साल तक जन आंदोलन कर बिहार से झारखंड को अलग कराने के लिए संघर्ष किया, पर भाजपा के मुख्यमंत्रियों ने सीएनटी तथा एसपीटी एक्ट कानून के साथ-साथ भूमि अधिग्रहण बिल के साथ छेड़छाड़ किया.
रांची : कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ रामेश्वर उरांव ने बेरमो उपचुनाव के लिए कंट्रोल रूम संचालन समिति का गठन किया है. समिति के सदस्य चुनाव संपन्न होने तक उम्मीदवार के साथ समन्वय स्थापित करेंगे. प्रवक्ता डाॅ राजेश गुप्ता ने बताया कि समिति में मानस सिन्हा को संयोजक, मदन मोहन शर्मा को उप संयोजक बनाया गया है. वहीं जगदीश साहू, सलीम खान, डाॅ राकेश किरण महतो, सन्नी टोप्पो, ऐनुल हक, ज्योतिष यादव को सदस्य बनाया गया है.
रांची. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख 21 अक्तूबर से तीन दिनों तक दुमका में कैंप करेंगे. प्रवक्ता आलोक दुबे ने बताया कि नेताद्वय तीन दिनों तक उपराजधानी में प्रवास कर झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन के पक्ष में आयोजित चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि दुमका विधानसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी विधायक दल के नेता आलमगीर आलम पहले ही वहां का दौरा कर चुके हैं.
दलाही. भाजपा प्रत्याशी डॉ लुइस मरांडी के पक्ष में मसलिया पूर्वी क्षेत्र में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार लूट में लगी है. इस सरकार से राज्य की जनता कोई उम्मीद नहीं रख सकती. सरकार में कानून व्यवस्था चौपट हो गयी है. इस नौ-दस महीने में प्रत्येक दिन पांच बहनें-माताएं दुष्कर्म का शिकार बनती हैं.
वहीं झामुमो के नेता कहते हैं कि माताएं-बहनें घर से बाहर नहीं निकले. मोबाइल से बात नही करें. पर वे मजबूत शासन व ऐसी व्यवस्था देने की बात नहीं करते, कि महिलाएं-बेटियां भी बेफिक्र होकर बाहर निकल सकें. श्री मरांडी ने कहा कि सरकार ऐसी होनी चाहिए कि भयमुक्त होकर बेटियां राज्य में घूमें. कानून व्यवस्था दुरुस्त हो.
posted by : sameer oraon