24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EPFO news : अगस्त महीने में 10 लाख से अधिक लोगों का खोला गया नया पीएफ अकाउंट, जानिए कितने लोगों को मिली नई नौकरी

EPFO latest news : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से अगस्त में 10.05 लाख नये अंशधारक जुड़े, जिनके पीएफ खाते खोले गए. वहीं, जुलाई में यह संख्या 7.48 लाख थी. ईपीएफओ के ताजा पेरोल यानी तय वेतनमान पर रखे जाने वाले कर्मचारियों के आंकड़े से यह पता चलता है. यह आंकड़ा कोरोना वायरस महामारी के बीच संगठित क्षेत्र में रोजगार की स्थिति के बारे में जानकारी देता है.

EPFO latest news : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से अगस्त में 10.05 लाख नये अंशधारक जुड़े, जिनके पीएफ खाते खोले गए. वहीं, जुलाई में यह संख्या 7.48 लाख थी. ईपीएफओ के ताजा पेरोल यानी तय वेतनमान पर रखे जाने वाले कर्मचारियों के आंकड़े से यह पता चलता है. यह आंकड़ा कोरोना वायरस महामारी के बीच संगठित क्षेत्र में रोजगार की स्थिति के बारे में जानकारी देता है.

ईपीएफओ के पिछले महीने जारी अस्थायी पेरोल आंकड़े में इस साल जुलाई में शुद्ध रूप से जुड़ने वाले सदस्यों की संख्या 8.45 लाख बतायी गयी थी. इस आंकड़े को अब संशोधित कर 7.48 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है. ईपीएफओ से शुद्ध रूप से फरवरी 2020 में जुड़ने वाले अंशधारकों की संख्या 10.21 लाख थी, जो मार्च में घटकर 5.72 लाख रही.

लॉकडाउन में नई नौकरी में आयी गिरावट

ईपीएफओ की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़े के अनुसार, अप्रैल में शुद्ध रूप से अंशधारकों की संख्या 1,04,608 घटी, जबकि सितंबर में जारी आंकड़े में यह संख्या 61,807 थी. इससे पहले, जुलाई में जारी अस्थायी आंकड़े के अनुसार शुद्ध रूप से अप्रैल महीने में एक लाख लोगों के ईपीएफओ से जुड़ने की बात कही गयी थी, जिसे अगस्त में संशोधित कर 20,164 कर दिया गया. वहीं, सितंबर में जारी आंकड़े के अनुसार, इसमें 61,807 की कमी होने की बात कही गयी. मई के आंकड़े को भी संशोधित किया गया है.

अंशधारकों की संख्या में 35 लाख से अधिक कमी

जारी आंकड़े के अनुसार, ईपीएफओ के अंशधारकों की संख्या शुद्ध रूप से 35,336 कम हुई जबकि इससे पिछले महीने के आंकड़े में इसमें 40,551 नये अंशधारकों के जुड़ने की बात कही गयी थी. शुद्ध रूप से ईपीएफओ के पास हर महीने औसतन करीब 7 लाख नये पंजीकरण होते हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान नये अंशधारकों की कुल संख्या बढ़कर 78.58 लाख रही, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 61.12 लाख थी. ईपीएफओ अप्रैल, 2018 से नये अंशधारकों के आंकड़े जारी कर रहा है. इसमें सितंबर 2017 से आंकड़ों को लिया गया है.

तीन साल में ईपीएफओ से जुड़े 1.75 करोड़ नये अंशधारक

‘पेरोल’ आधारित इन आंकड़ों के अनुसार, सितंबर, 2017 से अगस्त 2020 के दौरान शुद्ध रूप से 1.75 करोड़ नये अंशधारक ईपीएफओ से जुड़े. ईपीएफओ के अनुसार ‘पेरोल’ आंकड़े अस्थायी है और कर्मचारियों के रिकॉर्ड का अपडेट निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है. इसे बाद के महीनों में अपडेट किया जाता है. ये अनुमान शुद्ध रूप से नये सदस्यों के जुड़ने पर आधारित हैं. यानी जो लोग नौकरी छोड़कर गये, उन्हें इसमें से हटा दिया गया. दोबारा जो लोग दोबारा से जुड़े, उन्हें इसमें शामिल किया गया. अनुमान में अस्थायी कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं, जिनका योगदान हो सकता है पूरे साल जारी नहीं रहे.

Also Read: ईपीएफओ ने कोविड-19 से संबंधित 920 करोड़ रुपये के 46 लाख दावे निपटाये

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें