16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत सरकार की 22 युवतियों को टेक्सटाइल उद्योग में नौकरी देने पर बीजेपी का प्रहार, कहा- 10 हजार की नौकरी और लाखों का विज्ञापन दुर्भाग्यपूर्ण है

Jharkhand news, Ranchi news : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से मंगलवार (20 अक्टूबर, 2020) को ओरमांझी स्थित कुल्ही इंडस्ट्रियल एरिया के मेसर्स किशोर एक्सोर्ट्स में नियोजन को लेकर 22 युवतियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है. ये वही युवतियां हैं, जिन्हें तमिलनाडु से मुक्त कराया गया था. इन युवतियों के नियोजन पर बीजेपी ने सवाल खड़ा किया है. पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 22 युवतियों को 10,600 की नौकरी के लिए लाखों का विज्ञापन खर्च किया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

Jharkhand news, Ranchi news : रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से मंगलवार (20 अक्टूबर, 2020) को ओरमांझी स्थित कुल्ही इंडस्ट्रियल एरिया के मेसर्स किशोर एक्सोर्ट्स में नियोजन को लेकर 22 युवतियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है. ये वही युवतियां हैं, जिन्हें तमिलनाडु से मुक्त कराया गया था. इन युवतियों के नियोजन पर बीजेपी ने सवाल खड़ा किया है. पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 22 युवतियों को 10,600 की नौकरी के लिए लाखों का विज्ञापन खर्च किया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस- झामुमो की सरकार बेरोजगारों के साथ मजाक कर रही है. सरकार बनते ही पहले साल 5 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया गया था, जो अब तार- तार होने लगा है. 5 लाख की बजाए सिर्फ 22 लोगों को नौकरी देकर लाखों का विज्ञापन देना बेरोजगार युवक- युवतियों का अपमान है. विज्ञापन का पैसा नौकरी करने वालों को मिलता, तो उनकी सैलरी में ही कुछ बढ़ोतरी हो जाती.

उन्होंने कहा कि 22 लोगों को 10 हजार की नौकरी बेरोजगारों के साथ क्रूर मजाक है. बेरोजगारों को 7 हजार की भत्ता देने का वादा करने वाली हेमंत सरकार 10 हजार की 22 नौकरी देकर ढिंढोरा पीट रही है. उन्होंने कहा कि आज राज्य में रघुवर सरकार में लगे 2 कपड़ा गारमेंट निर्माण उद्योग बंद हो चुके हैं, जिससे हजारों लोग बेरोजगार हो चुके. राज्य सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है.

Also Read: तमिलनाडु से मुक्त हुई झारखंड की 22 युवतियों को मिला नियुक्ति पत्र, सीएम हेमंत बोले- राज्य के टेक्सटाइल सेक्टर से जल्द जुड़ेंगे 8000 युवा

श्री सिन्हा ने कहा कि हजारों शिक्षकों की नौकरी सरकार की गलती के कारण अधर में लटक गयी है. हताश- निराश युवा बेरोजगार आत्महत्या करने को मजबूर हैं. यह सरकार नौकरी देने के बजाए नौकरियां लेने वाली सरकार है. दिशाहीन सरकार की कार्यशैली राज्य की जनता देख रही है.

उन्होंने राज्य की राज्य में बहू- बेटियों के साथ बढ़ते दुष्कर्म पर झामुमो- कांग्रेस के नेताओं के बयान पर बड़ा सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि राज्य की बेटियां पुलिस से न्याय के लिए गुहार लगाते- लगाते मौत को गले लगा ले रही है और झामुमो के नेता लड़कियों को ही इसके लिए जिम्मेवार ठहराते हैं. राजधानी रांची में दुष्कर्म होना, हजरीबाग कि बेटी को न्याय नहीं मिलने पर फांसी के फंदे में झूल जाना हेमंत सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाता है.

उन्होंने कहा कि राज्यपाल खुद संज्ञान ले रही है. वहीं, हाईकोर्ट बढ़ते अपराध और दुष्कर्म पर सवाल खड़े कर रही. मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में बेटियों के साथ अन्याय हो रहा है. हर दिन 5 से अधिक लोगों की हत्या, लूट, डकैती, बढ़ता अपराध और उग्रवाद दुर्भाग्यजनक है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें