14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election Update 2020 : मुजफ्फरपुर विस में चार लाख की माला रोज पहन रहे चुनाव लड़ने वाले नेताजी, प्लेन से मंगाया जा रहा फूल !

Bihar Election 2020, Neta ji Wearing Garland worth Rs 4 Lakh : विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने आये नेताजी रोज करीब चार लाख की गेंदा माला पहन रहे हैं. प्रत्याशियों के समर्थक नामांकन से पहले और बाद में नेताजी को माला पहना कर उन्हें जीत की अग्रिम बधाई दे रहे हैं. जनसंपर्क अभियान के समय भी पंचायतों व मुहल्लों में नेताजी को माला पहना कर स्वागत किया जा रहा है. समर्थकों के उत्साह के कारण इन दिनों गेंदा माला की शहर में जबरदस्त डिमांड है.

मुजफ्फरपुर : विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने आये नेताजी रोज करीब चार लाख की गेंदा माला पहन रहे हैं. प्रत्याशियों के समर्थक नामांकन से पहले और बाद में नेताजी को माला पहना कर उन्हें जीत की अग्रिम बधाई दे रहे हैं. जनसंपर्क अभियान के समय भी पंचायतों व मुहल्लों में नेताजी को माला पहना कर स्वागत किया जा रहा है. समर्थकों के उत्साह के कारण इन दिनों गेंदा माला की शहर में जबरदस्त डिमांड है.

लोकल गेंदा बरसात में बरबाद होने के कारण कारोबारी पश्चिम बंगाल से गेंदा मंगवा रहे हैं. फूल बाजार के सूत्रों की माने तो शहर में फूल की करीब 20 बड़ी दुकानें हैं, जिनके यहां से रोज करीब 25 हजार गेंदा माला की बिक्री नेताजी को पहनाने के लिए की जा रही है. शहर से ही गेंदा फूल की सप्लाई गांव मे की जा रही है. फूल विक्रेता विक्रम चौधरीने बताया कि मांग बढ़ने के कारण गेंदा माला की निश्चित दर नहीं है. शहर में 15 से 30 रुपए प्रति गेंदा माला बेचा जा रहा है. फूल की उपलब्धता के आधार पर कीमत में उतार-चढ़ाव हो रहा है.

बड़ी गाड़ियों और पिकअप से मंगा रहे फूल
Also Read: Bihar Election 2020: पीएम मोदी के कार्यक्रम में माल्यार्पण से लेकर भीड़ तक के लिए गाइडलाइन जारी, 23 अक्टूबर को होगी जनसभा

कोलकाता के लिए ट्रेन सेवा नहीं होने के कारण व्यवसायी बड़ी गाड़ियां व पिकअप से गेंदा मंगवा रहे हैं. वहां गेंदा फूलों की टोकरी में बर्फ के टुकड़े रख कर पैकिंग की जा रही है, जिससे फूल खराब नहीं हो. फूल व्यवसायी दीपक मालाकार ने बताया कि चुनाव के कारण गेंदा फूल की डिमांड बढ़ी है, इस कारण कीमत भी बढ़ी हुई है. दो-तीन दिन बाद जब मंदिरों की सजावट गेंदा फूलों से होने लगेगी तो कीमत और बढ़ेगी.

Also Read: Bihar Election 2020 : PM के भोजन की जांच करेंगे CS, देर रात भागलपुर पहुंचेगी SPG की टीम, कल से संभालेगी सुरक्षा की कमान
प्लेन से आया अड़हूल फूल, 30 रुपये प्रति पीस बिका

दुर्गापूजा के लिए अड़हूल का फूल कोलकाता से प्लेन से मंगवाया जा रहा है. मांग के अनुसार लोकल फूल कम पड़ जाने के कारण फूल कारोबारियों ने सोमवार को प्लेन से फूल मंगवाया. इस कारण बाजार में इसकी कीमत 30 रुपये प्रति पीस थी. पूजा के लिए विशेष रूप से प्रयोग होने वाले इस फूल की कीमत भक्तों को परेशान करती रही. फूल विक्रेता सुदर्शन मालाकार ने कहा कि ट्रांसपोर्ट से फूल आने में विलंब होने के कारण प्लेन से फूल मंगवाया गया है, जिससे कीमत बढ़ गयी है. मंगलवार को ट्रांसपोर्ट आने के बाद तीन से चार रुपये प्रति पीस फूल हो उपलब्ध हो जायेगा.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें