पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को बिहार आ रहे हैं. इस दौरान दोनों नेताओं की अलग-अलग स्थानों पर कई जनसभाएं भी होंगी.
जेपी नड्डा 20 अक्तूबर की सुबह पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इसके बाद वह यहां से सीधे बक्सर और आरा की जनसभा को संंबोधित करने जायेंगे.
बक्सर में दोपहर एक बजे किला मैदान और आरा में दोपहर तीन बजे महाराजा कॉलेज मैदान में जनसभा करेंगे. इसके बाद वे आरा के शहीद भवन चौक स्थित एक होटल में एनडीए की बैठक करेंगे.
वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान मंगलवार को कैमूर के रामगढ़, अरवल और काराकाट में जनसभा को संबोधित करेंगे.
इसके बाद 21 अक्टूबर को वह तरारी, पालीगंज और जमुई में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे. यह जानकारी राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रभारी संजय मयूख ने दी है.
Posted by Ashish Jha