Jharkhand news, Ranchi news : रांची : झारखंड के होनहार एवं प्रतिभाशाली 32 खिलाड़ियों को पहले चरण में राज्य सरकार एक माह के अंदर सीधी नियुक्ति देगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्पोर्ट्स पोर्टल की शुरुआत करते हुए यह बातें कही. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों की स्थिति सुधारने के लिए प्रयासरत है. राज्य सरकार की कोशिश है कि अन्य मदद के साथ आने वाले महीनों में योग्य एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति की जायेगा.
रांची के धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट बिल्डिंग के झारखंड मंत्रालय में श्री सोरेन ने खिलाड़ियों के डाटाबेस पोर्टल का उद्घाटन एवं खेल निदेशालय की वेबसाइट का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि खिलाड़ियों की भविष्य और सम्मान के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा कि कराटे में गोल्ड मेडलिस्ट विमला मुंडा जैसी युवा खिलाड़ियों को पूर्व सरकार की उदासीनता के कारण कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है. राज्य सरकार की कोशिश है कि अन्य मदद के साथ आने वाले महीनों में योग्य एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति हाेगी.
उन्होंने कहा कि खेल विभाग के पोर्टल एवं वेबसाइट के माध्यम से खिलाड़ी अपनी उपलब्धियों की जानकारी साझा कर सकेंगे. वहीं, वेबसाइट में उपलब्ध विभाग से संबंधित जानकारी से खिलाड़ी लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि खेल के दौरान दुर्घटना के शिकार खिलाड़ियों के इलाज के खर्च का वहन राज्य सरकार करेगी इसके लिए कार्य हो रहा है.
झारखंड में पहली बार राज्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के विकास, वर्तमान एवं पूर्व खिलाड़ियों और कोच के संबंध में जानकारी इकट्ठा करने के उद्देश्य से विभागीय पोर्टल और वेबसाइट का उद्घाटन हुआ है. राज्य के सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपनी जानकारी पोर्टल के माध्यम से रेजिस्टर्ड कर सकते हैं. इस अवसर पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, खेल युवा कार्य विभाग की सचिव पूजा सिंघल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन स्पोर्टस पर्सन्स रजिस्ट्रेशन पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं. खेल एवं युवा कार्य निदेशालय के स्पोर्ट्स पोर्टल http://sportspersons.jharkhand.gov.in पर जाकर रजिस्टर्ड कर सकते हैं. सबसे पहले आपको इस वेबसाइट का लिंक खोलना होगा. लिंक खुलते ही आपके पास झारखंड स्पोर्ट्स पर्सन्स रजिस्ट्रेशन पोर्टल कम डेसबोर्ड खुल जायेगा. यहां अाप अपना लॉगिन कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस दौरान आप किस खेल के खिलाड़ी है, इसके बारे में बताना होगा. इसके अलावा किस साल से आपने पदका जितना शुरू किया है. इसके बाद जिला चुनने का विकल्प मिलेगा और अंत में आप किस लेवल के खिलाड़ी हैं. इसके बारे में बताना होगा. इससे जहां आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा, वहीं विभाग के पास आपके खेल संबंधी जानकारी प्राप्त हो जायेगी. इस तरह से एक विभाग के पास डेटाबेस तैयार हो जायेगा.
Posted By : Samir Ranjan.