12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja 2020: कोरोना की परवाह नहीं, दुर्गा पूजा से पहले कोलकाता के बाजारों में भीड़ उमड़ी

Durga Puja 2020, Coronavirus Pandemic, West Bengal News, Kolkata News: दुर्गा पूजा से पहले कोलकाता के मशहूर बाजार लोगों से खचाखच भर गये. यहां अधिकतर लोग मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाये रखने जैसे कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की अनदेखी करते नजर आये. महामारी के दौरान बाजार आने पर सवाल किये जाने पर गृहिणी रिम्पा साहा ने कहा, ‘दुर्गा पूजा है और खरीदारी तो करनी है, चाहे कोरोना हो या नहीं.’

Durga Puja 2020: कोलकाता : दुर्गा पूजा से पहले कोलकाता के मशहूर बाजार लोगों से खचाखच भर गये. यहां अधिकतर लोग मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाये रखने जैसे कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की अनदेखी करते नजर आये. महामारी के दौरान बाजार आने पर सवाल किये जाने पर गृहिणी रिम्पा साहा ने कहा, ‘दुर्गा पूजा है और खरीदारी तो करनी है, चाहे कोरोना हो या नहीं.’

गरियाहाट, नया बाजार, हाथी बागान जैसे बाजारों में रिम्पा साहा जैसे हजारों लोग बंगाल के सबसे बड़े त्योहार के शुरू होने से पहले के आखिरी रविवार को नजर आये. उत्तरी कोलकाता के हाथी बागान में एक फेरी वाले अमित ने मास्क नहीं पहनने पर कहा, ‘मैं इसे मुंह पर पहनकर अपने ग्राहकों से बात नहीं कर पाता.’

उन्होंने कहा, ‘आपको पता है, हमने इतने महीने कैसे बिताये? कम से कम अब पिछले दो सप्ताह से ग्राहक आ रहे हैं.’ सोदपुर, दमदम, गरिया और सोनारपुर के उपनगरीय बाजारों में भी नजारा ऐसा ही था. सोदपुर में साड़ी की दुकान के मालिक दुलाल लाहिड़ी ने कहा, ‘त्योहार के दौरान उचित रूप से सामाजिक दूरी बनाना मुमकिन नहीं है. हालांकि हम आने वाले लोगों को नियंत्रित कर रहे हैं और हर ग्राहक को सैनिटाइजर भी दे रहे हैं.’

Also Read: Durga Puja 2020: पश्चिम बंगाल में मां दुर्गा का दर्शन करना मना है, हर पूजा पंडाल ‘कंटेंनमेंट जोन’, हाइकोर्ट का आदेश

महानगर की सड़कों पर लोगों की भीड़ से स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ गयी है, जो बड़े पैमाने पर संक्रमण और कोरोना वायरस की दूसरी लहर को लेकर डर रहे हैं. जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ काजल कृष्ण बनिक ने कहा, ‘हम बस उम्मीद कर सकते हैं कि लोग भीड़ लगाने से बचें और कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करें. हमें स्थिति के प्रति जागरूक रहना होगा.’

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 से 64 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या छह हजार के पार चली गयी और 3,983 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 3,21,036 हो गये.

Also Read: Durga Puja 2020: PM नरेंद्र मोदी के संबोधन का बंगाल के 10 दुर्गा पूजा पंडालों में किया जायेगा सीधा प्रसारण

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें