School Reopen Latest News नयी दिल्ली : देश में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus Pandemic) की रफ्तार थोड़ी कम हुई है. इस बीच अनलॉक 5.0 (Unlock 5.0) में केंद्र सरकार ने स्कूलों को खोलने का निर्णय राज्यों पर छोड़ दिया था. ऐसे में उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित कई राज्यों ने स्कूलों को खोलने (School Reopen) का निर्णय किया है. कुछ राज्यों ने 15 अक्तूबर से स्कूलों को खोला था, तो कुछ राज्यों में आज यानी कि 19 अक्तूबर से स्कूलों को खोलने का आदेश दिया है. देश में स्कूलों को खोलने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
कई महीनों बाद खुलने वाले स्कूलों को पूरी तरह सैनिटाइज किया जा रहा है. केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी का पूरी तरह पालन करने का निर्देश दिया गया है. कई राज्यों ने अभी भी स्कूलों को बंद ही रखने का निर्णय किया है. अभिभावकों ने भी राज्य सरकारों से मांग की है कि स्कूलों को अभी बंद ही रखा जाए. ऑनलाइन क्लास से ही बच्चों को बढ़ाया जाए.
उत्तर प्रदेश के एक प्राइवेट स्कूल के संचालक ने बताया कि कक्षा 9 से 12 तक के लिए स्कूल खोला गया है. जिन छात्रों के पास अभिभावकों की लिखित मंजूरी होगी, उन्हें ही कक्षाओं में बैठाया जायेगा. एक कक्षा में 20 से ज्यादा छात्र को नहीं बैठाया जायेगा. बताया गया कि सभी कक्षाओं को हर दिन सैनिटाइज किया जा रहा है. कोविड-19 के तहत जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है.
Also Read: School reopening latest update : जल्द खुलेंगे सेना के स्कूल, जानें क्या चल रही है तैयारी
उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम जैसे राज्यों में स्कूलों को खोला जा रहा है. राज्य सरकार ने स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. पंजाब में कंटेनमेंट जोने के बाहर कक्षा 9 से 12 के लिए स्कूल खोले गये हैं. 9वीं कक्षा से नीचे के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास जारी रहेगी.
Moradabad: Schools partially re-open for Class 9th-12th students under strict #COVID19 guidelines.
Visuals from Gandhi Nagar Public School of teachers conducting physical classes for students present in the school & online classes for those who are not attending the school pic.twitter.com/7gkkbCY0Pj
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 19, 2020
-
कक्षाओं का संचालन शिफ्ट में होगा. ताकि सोशल डिस्टैंसिंग का पालन किया जा सके.
-
स्कूलों में सेनेटाइजेशन की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए और हर दिन सेनेटाइजेशन होना चाहिए.
-
कंटेनमेंट जोन के बच्चे, शिक्षक और स्टॉफ स्कूल में नहीं आ सकते हैं.
-
हर बेंच पर एक ही बच्चे के बैठने की व्यवस्था होगी.
-
50 फीसदी बच्चे एक दिन और 50 फीसदी बच्चे दूसरे दिन क्लास करेंगे.
-
बुखार, सर्दी-खांसी जैसे लक्षण वाले बच्चे, शिक्षक या स्टॉफ के स्कूल आने पर पाबंदी रहेगी.
-
स्कूल आने के लिए किसी भी बच्चे को बाध्य नहीं किया जायेगा.
-
स्कूल आने के लिए बच्चे को अपने अभिभावक से लिखित में आदेश लेकर आना होगा.
-
स्कूल हर दिन केवल 3 घंटे के लिए ही खुलेगी और कक्षा 9 से 12 के बच्चे ही स्कूल आ सकेंगे.
-
सभी शिक्षक, बच्चे और स्टॉफ के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
-
स्कूल में वेंटिलेशन की पर्याप्त व्यवस्था होगी और आने जाने के वक्त सभी दरवाजों को खोल दिया जायेगा, ताकि भीड़ की स्थिति ना बने.
Posted By: Amlesh Nandan.