गया. भैंस पर सवार होकर चुनाव प्रचार करना एक प्रत्याशी को महंगा पड़ा. सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने प्रत्याशी को गिरफ्तार किया है.
उसके विरुद्ध पशु अत्याचार सहित अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. सिविल लाइंस इंस्पेक्टर उदय कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद उनको बेल दे दिया गया है.
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय उमेला काउंसिल के उम्मीदवार परवेज मंसूरी रविवार को स्वराजपुरी रोड में भैंस पर सवार होकर घूम रहे थे.
इस घटना को लेकर प्रत्याशी के विरुद्ध धारा 269 व 270 और पशु अत्याचार अधिनियम 11 के तहत प्राथमिक दर्ज की गयी. पूछताछ के बाद गिरफ्तार प्रत्याशी को थाने से बेल दे दिया गया.
जब मोहम्मद परवेज आलम से पूछा गया, कि चुनाव प्रचार के लिए उन्होंने भैंस को क्यों चुना? तो उन्होंने कहा कि मेरे पास महंगी गाड़ी खरीदने के लिए पैसा नहीं है. संपत्ति में मेरे पर एक भैंस ही है.
इसलिए भैंस से ही चुनाव प्रचार कर रहा हूं. परवेज ने दावा किया है कि इस चुनाव में उनके आगे कोई नहीं टिकेगा. वे कम से कम एक लाख वोटों से जीत दर्ज करेंगे.
Posted by Ashish Jha