पटना : बिहार विस चुनाव कैंपेन में बिहार पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बिहार सोशल इंडेक्स पर निचले पायदान पर खड़ा है. बिहार में हर मोर्चे पर बदहाली है. रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रति व्यक्ति आय, किसान व मजदूरों को रोजगार देने के मामले में राज्य सरकार फेल हुई है.
उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव की हवा बह रही है. उन्होंने राज्य सरकार सं पूछा कि लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ से बिहार में 17 लाख लोग लौटे हैं. आखिर उनके रोजगार का क्या हुआ है. भूपेश बघेल रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के कैंपेन सांग को लांच किया. उन्होंने कांग्रेस सोशल मीडिया की तरफ से तैयार ‘बोले बिहार बदलें सरकार’ को लांच कर कांग्रेस के चुनाव अभियान को गति दे दी है.
भूपेश बघेल ने पत्रकारों से बातचीत में पीएम मोदी को जनता को झटका देने वाला बताया. उन्होंने कहा कि अब नोटबंदी से कालाधन वापस लाने के दावे की पोल खुल गयी है. जीएसटी लागू कर मोदी सरकार ने देश के व्यापारियों को बर्बाद कर दिया. उसी तरह अचानक लॉकडाउन की घोषणा कर देश को एक और झटका दिया. बिना किसी नीति के लागू करने का सबसे ज्यादा असर देश की गरीब, किसान, मजदूर और व्यापार वर्ग के लोगों को झेलना पड़ा.
जनता से महागठबंधन की सरकार बनाने की अपील : अपनी सरकार की जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में पहले भाजपा की सरकार ने गोरक्षा के नाम पर कई गौशालाएं खोली. लेकिन वहां गाय दुबली व गौशाला चलाने वाले मोटे हो गये. भाजपा के लोग मरी हुई गाय के चमड़े, मांस और आंत तक को बेच कर पैसा कमाते रहे.
बघेल ने राज्य में बेहतरी के लिए जनता से महागठबंधन की सरकार बनाने की अपील की. बघेल ने कहा कि बिहार में महागठबंधन का सत्ता में आना तय है. बिहार में कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसमें 50 सीटों पर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है.
अवसर पर रास सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह, राष्ट्रीय सचिव अजय कपूर, राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र राठौड़, राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा, सोशल मीडिया चेयरमैन रोहन गुप्ता, बिहार पीसीसी के कार्यवाहक अध्यक्ष डाॅ समीर सिंह मौजूद थे.
Posted by Ashish Jha