पटना. विधान परिषद के पटना शिक्षक एवं पटना स्नातक निर्वाचन में प्रत्येक बूथ पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए वीडियोग्राफरों को लगाया गया है.
रविवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में थर्मल स्कैनिंग एवं हैंड सैनिटाइजेशन जबकि हिंदी भवन सभागार में चुनावी ड्यूटी में लगाये गये वीडियोग्राफरों को प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशिक्षण कोषांग द्वारा किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, वरीय उप समाहर्ता हर्षिता कुमारी तथा मास्टर ट्रेनरगण उपस्थित थे.
इस दौरान मतदान की गोपनीयता भंग नहीं करने के साथ ही मतदाता की वीडियोग्राफी करने का निर्देश दिया गया.
बूथ पर आने वाले हर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग : श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में विधान परिषद चुनाव के दौरान थर्मल स्कैनिंग एवं हैंड सैनिटाइजेशन के कार्य में संलग्न कर्मियों को आयोग के दिशा निर्देश के प्रत्येक बिंदुओं से अवगत कराया गया.
प्रवेश द्वार पर ही थर्मल स्कैनिंग एवं हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था की गयी है. उन्हें निर्धारित स्थल पर उपस्थित रहकर अपने दायित्व का निर्वहन करना है. प्रत्येक मतदाता एवं कर्मी का हैंड सैनिटाइजेशन होगा.
Posted by Ashish Jha