16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थानी दुल्हन काफी क्यूट लगी रश्मि देसाई, सोशल मीडिया पर Viral हुई Photos, क्या जल्दी ही शादी . . .

Rashmi Desai Latesr Photoshoot, Rashmi Desai photos, Rashmi desai hot and Bold: उतरन, दिल से दिल तक, नागिन और बिग बॉस का हिस्सा बन चुकी रश्मि देसाई ने इंस्टाग्राम पर आज दुल्हन के लिबास में फोटोशूट करवाया है. इस फोटोशूट में काफी प्यारी लग रही हैं. आपको बता दें रश्मि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. ब्राइडल पोशाक में रश्मि किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. रश्मि के इन तस्वीरें पर फैन्स कॉमेंट करके उन्हें कह रहे हैं कि मैम आप बेहद क्यूट लग रही हैं.

उतरन, दिल से दिल तक, नागिन और बिग बॉस का हिस्सा बन चुकी रश्मि देसाई ने इंस्टाग्राम पर आज दुल्हन के लिबास में फोटोशूट करवाया है. इस फोटोशूट में काफी प्यारी लग रही हैं. आपको बता दें रश्मि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. ब्राइडल पोशाक में रश्मि किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. रश्मि के इन तस्वीरें पर फैन्स कॉमेंट करके उन्हें कह रहे हैं कि मैम आप बेहद क्यूट लग रही हैं. वहीं, एक और यूजर कॉमेंट करता है- एक नंबर. रश्मि देसाई के इस फोटोशूट को देखने के बाद लोग जमकर कयास लगा रहे हैं कि क्या अदाकारा जल्दी ही शादी करने वाली हैं.

https://www.instagram.com/p/CGeqdjfA28I/?igshid=1ucxg4pu9d0su

हाल ही में रश्मि ने शेयर किया था ग्रे आउटफिट में तस्वीरें

पिछले ही दिनों रश्मि देसाई ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी हद से ज्यादा खूबसूरत तसवीरें शेयर की थी. इन तसवीरों को देखकर आपकी नजरें इनपर ही टिकी रह गई. ग्रे कलर के आउटफिट में एक्ट्रेस का लुक देखने लायक था. इन तसवीरों में रश्मि देसाई बोल्‍ड लुक में पोज देती नजर आ रही थी.

जल्द ही सिद्धार्थ शुक्ला के साथ इस शो में आएंगी नजर

टेलीविजन अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला और टीवी अभिनत्री रश्मि देसाई कुछ सालों पहले कलर्स चैनल के एक सुपरहिट शो दिल से दिल तक में नजर आए थे. दोनों के बीच में मदभेद की खबरें आने लगी और इसके बाद सिद्धार्थ को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इसके बाद दोनों पिछले साल बिग बॉस 13 में साथ नजर आए थे, इस शो में भी दोनों के बीच काफी बहस और कोल्ड वार चहता रहा, शो की यूएसपी माने जाने वाले सिद्धार्थ और रश्मि बिग बॉस 13 के टॉप चार में जगह बनाई थी.

आपको बता दें सिद्धार्थ और रश्मि जल्द ही सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई और शहनाज गिल जल्द ही कलर्स टीवी के शो शानदार रविवार में नजर आने वाले हैं. शानदार रविवार एक कॉमेडी शो होगा, जिसे हर रविवार को प्रसारित किया जाएगा. इस शो को भारती सिंह और मनीष पॉल होस्ट करने वाले हैं. इस शो में सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई और शहनाज गिल तीनों ही भारती सिंह के इस शो में मेहमान बनकर जाएंगे. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि ‘बिग बॉस 13’ की सभी यादें एक बार फिर से ताजा हो जाएगीं.

जानिए कौन हैं रश्मि देसाई

रश्मि देसाई टीवी की जानीमानी एक्‍ट्रेस हैं. उन्‍होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्‍म ये लम्‍हें जुदाई के (2004) से की थी. अभिनेत्री ने टीवी की दुनिया में सीरियल ‘उतरन’ से एंट्री की थी जिसमें उनकी एक्टिंग को सराहा गया था. इसके बाद वह ‘दिल से दिल तक’ सीरियल में नजर आईं थी जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला संग उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया. रियेलिटी शो बिग बॉस में भी रश्मि देसाई ने प्रशंसकों का दिल जीता. उन्‍होंने नागिन 4 में अपने किरदार श्‍लाका के जरिए भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें