16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rs 3232 में घर ले जाएं 32 इंच का स्मार्ट TV, धमाकेदार ऑफर की डीटेल जानें यहां

32 inch Smart TV Only at Rs 3232 : फेस्टिव सीजन दस्तक देने को है और इसके साथ ही शॉपिंग साइट्स ने डिस्काउंट-ऑफर की घोषणा कर दी है. भारतीय टेलीविजन ब्रांड ने स्मार्ट टीवी पर एक धमाकेदार ऑफर की घोषणा की है. Amazon Great Indian Festival Sale के दौरान 32 इंच का स्मार्ट टीवी मात्र 3,232 रुपये में मिलेगा.

32 inch Smart TV Only at Rs 3232 : फेस्टिव सीजन दस्तक देने को है और इसके साथ ही शॉपिंग साइट्स ने डिस्काउंट-ऑफर की घोषणा कर दी है. Amazon और Flipkart जैसी ई-कॉमर्स साइट्स के साथ स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां भी एक से बढ़कर एक ऑफर पेश कर रही हैं.

इसी क्रम में भारतीय टेलीविजन ब्रांड शिंको Shinco ने स्मार्ट टीवी पर एक धमाकेदार ऑफर की घोषणा की है. Amazon Great Indian Festival Sale के दौरान Shinco का 32 इंच का स्मार्ट टीवी मात्र 3,232 रुपये में मिलेगा.

Shinco ने कहा है कि अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान कंपनी का 32 इंच का स्मार्ट टीवी Shinco SO328AS फ्लैश सेल में मात्र 3,232 रुपये में बेचा जाएगा. फ्लैश सेल का आयोजन 18 अक्टूबर को होगा. फिलहाल, कंपनी ने अभी फ्लैश सेल का टाइम नहीं बताया है.

Also Read: Nokia के 6 नये Smart TV लॉन्च; कीमत 12,999 रुपये से शुरू

Shinco SO328AS स्मार्ट टीवी पर इस खास ऑफर को लेकर शिंको इंडिया के फाउंडर अर्जुन बजाज ने कहा, हमने पिछले साल अपनी पहली एनिवर्सरी पर 55 इंच के स्मार्ट टीवी को अमेजन सेल के दौरान सिर्फ 5,555 रुपये में उपलब्ध कराया था. इस साल कंपनी की दूसरी एनिवर्सरी पर 32 इंच के स्मार्ट टीवी को 3,232 रुपये में उपलब्ध करा रहे हैं.

Shinco के इन TV पर भी डिस्काउंट ऑफर

32 इंच वाले टीवी पर खास ऑफर के अलावा कंपनी 4K, फुल एचडी, एचडी रेडी स्मार्ट टीवी और एचडी रेडी एलईडी टीवी पर भी डिस्काउंट दे रही है. अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में शिंको के 43 इंच फुल एचडी स्मार्ट टीवी को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा, जबकि इसकी ओरिजिनल कीमत 31,999 रुपये है. वहीं, 43 इंच 4K टीवी को 36,999 रुपये की बजाय 21,999 रुपये में बेचा जाएगा. कंपनी नो-कॉस्ट ईएमआई का भी ऑफर करेगी.

Shinco TV के फीचर्स

Shinco ने जिस टीवी पर ऑफर पेश किया है, उसके फीचर्स भी जान लीजिए. Shinco SO328AS स्मार्ट टीवी में सराउंड साउंड सिस्टम और 5 साउंड मोड दिए गए हैं. शिंको के इस टीवी में यूनिवॉल यूजर इंटरफेस, एंड्रॉयड 8 जैसे फीचर्स हैं. इसमें HRDP टेक्नोलॉजी, 3 HDMI और दो यूएसबी पोर्ट, ए-53 क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा, इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज दी जा रही है. साथ ही, 20 वाट स्पीकर्स, ब्लूटूथ की सुविधा भी मिलती है. इस स्मार्ट टीवी में Disney+Hotstar, Zee5, Sony Liv, Voot, Sun NXT, Jio Cinema, Eros Now और Hungama Play जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म और ऐप्स मिलेंगे. कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में 2 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट मिलते हैं.

Also Read: IPL 2020 क्रिकेट का मजा कई गुना बढ़ा देंगे 43 इंच साइज वाले 20 हजार रुपये से सस्ते ये Smart TV

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें